बेतिया : नरकटियागंज के शिवगंज मोहल्ले में तीन वर्ष पूर्व शौच करने गयी विवाहिता के दुष्कर्म के मामले में शिकारपुर पुलिस ने न्यायालय में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. दुष्कर्म के मामले में आरोपी दुष्कर्मी इमाम हुसैन ने पुलिस दबिश के कारण 19 जुलाई 2016 को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है. कांड के अनुसंधानक अनिल कुमार राम ने बताया कि इमाम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सत्य पाया गया है.
उसके खिलाफ अंतिम जांच प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है. मामले के बावत बताया जाता है कि 2 जून 2013 में शिवगंज की एक विवाहिता बाजार समिति प्रांगण में शौच करने गयी थी. तभी दुष्कर्मी इमाम हुसैन ने उसके साथ दुष्कर्म किया व उसका अपहरण कर जमुनिया ले गया. जहां रखने के बाद लगातार 20 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहता था. किसी तरह महिला 22 जून 2013 को दुष्कर्मी के चंगुल से भाग कर नरकटियागंज अपने घर पहुंची व घटना के बावत परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद महिला ने शिकारपुर थाना में इमाम हुसैन के खिलाफ अपहरण कर लगातार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करायी थी.