बोले प्रखंड प्रमुख, सर्वांगीण विकास हित में कार्य करें जनप्रतिनिधि
Advertisement
पंचायतों में कम से कम दो दिन रहना करें सुनिश्चित
बोले प्रखंड प्रमुख, सर्वांगीण विकास हित में कार्य करें जनप्रतिनिधि योजनाओं पर हुई चर्चा चनपटिया : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख विरेंद्र मांझी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में नव निर्वाचित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए़ बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी़ जिसमें कृषि, जनवितरण, […]
योजनाओं पर हुई चर्चा
चनपटिया : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख विरेंद्र मांझी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में नव निर्वाचित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए़
बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी़ जिसमें कृषि, जनवितरण, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों के योजना शामिल थे़ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंचायतों में कार्य करने वाले सरकारी कर्मी सप्ताह में कम से कम दो दिन पंचायतों में रहना सुनिश्चित करें. इस दौरान पंसस विरेंद्र राय ने लगुनाहा में भवनहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया. वहीं सभी सदस्यों ने डीलरों द्वारा राशन किरासन बंटवारे में अनियमितता बरतने जाने की शिकायत की़ महनाकुली पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने पंचायत भवन, मनरेगा भवन एवं सड़क निर्माण की मांग की़ सदन में इंदिरा आवास में विकाश मित्र व आवास सहायकों द्वारा उगाही का मामला जोर शोर से उठाया गया़ करीब सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि गरीब जनता को बहला फुसलाकर पैसे की उगाही की जाती है़
सभी सदस्यों ने इसपर रोक लगाने की मांग की़ इधर प्रखंड प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें और निष्ठा पूर्वक विकास कार्यों को करे़ं ताकि पंचायतों का सर्वांगीण विकास हो सके़ बैठक में बीडीओ आदित्य नारायण दिक्षीत, सीओ दिवाकर कुमार समेत मुखिया संजीव कुमार साह, रंजन वर्मा, दिनेश्वर तिवारी, उषा देवी, प्रियंका ओझा समेत पंसस विरेंद्र राय, रेणु देवी आदि मौजूद रहे़ बैठक में अनुपस्थित एमओ, सीडीपीओ, शिक्षा पदाधिकारी पर बैठक के अवहेलना की बात कहीं गई़ साथ ही यह हिदायत दी गयी कि अगली बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी की मौजूदगी अनिवार्य है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement