मझगांव : झगांव प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बुधवार की रात 18 हाथियों के झुंड ने नयागांव पंचायत के रुगुड़साई में लगभग रात 12 बजे आतंक मचाया. चार घंटो तक जमकर उत्पात मचाया जिसमें गांव के 6 परिवार घर से बेघर हो गये. हाथियों के उत्पात में बीरबल पिंगुवा, जगमोहन पिंगुवा, सोनामुनी पिंगुवा, महेंद्र पिंगुवा, मंगल पिंगुवा, दिलीप पिंगुवा का घर व जानमाल की काफी हानि हुई.
घर तोड़ने के अलावा धान, चावल, बर्तन, मवेशी मार दिया तथा घर में रखे अन्य सामान बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई, उप प्रमुख अजीम अख्तर, पंचायत मुखिया ललित पिंगुवा, पीएस जगमोहन पिंगुवा ने घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले.