एमजेके कॉलेज के मुख्य गेट पर सीएम का पुतला फूंकते छात्र .
Advertisement
मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
एमजेके कॉलेज के मुख्य गेट पर सीएम का पुतला फूंकते छात्र . जगजीवन छात्रावास के छात्रों ने जाम की सड़क छात्रों के प्रदर्शन के कारण मुख्य सड़क पर लगा जाम, अफरा-तफरी का रहा आलम बेतिया : छात्रवृति कटौती को लेकर जगजीवन छात्रावास के दलित व महादलित छात्र गुरूवार को सड़क पर उतर गये. समाहरणालय के […]
जगजीवन छात्रावास के छात्रों ने जाम की सड़क
छात्रों के प्रदर्शन के कारण मुख्य सड़क पर लगा जाम, अफरा-तफरी का रहा आलम
बेतिया : छात्रवृति कटौती को लेकर जगजीवन छात्रावास के दलित व महादलित छात्र गुरूवार को सड़क पर उतर गये. समाहरणालय के समक्ष मुख्य सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इसके पूर्व आक्रोशित छात्रों ने पटना लाठी चार्ज के विरोध में शहर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के सोआबाबू चौक, लाल बाजार चौक, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक, उज्जैन टोला हो हुए समाहरणायल पहुंचा. जहां छात्रों ने सड़क जाम कर सीएम का पुतला फूंका. छात्रों के विरोध के कारण मुख्य सड़क करीब आधे घंटे तक जाम रहा. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल रहा.
प्रदर्शनकारी छात्र एससी/एसटी छात्रों पर पटना में हुए लाठी चार्ज पर सीएम से दलित समुदाय के लोगों से माफी मांगने, प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई प्राथमिकी वापस लेने, पदोन्नति में आरक्षण नियम लागू करने, छात्रवृति कटौती वापस लेने तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है,तो वे सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर संसद तक जायेंगे. प्रदर्शनकारी छात्रों में परमा कुमार, दिवाकर कुमार, लालबाबू राम, मुकेश राम, विजय राम, सुनील पासवान, बंटी कुमार सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement