12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तारों से हुए हादसे की जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा डीएम ने गठित की तकनीकी टीम

जांच की अनुशंसा निर्देश – एक बेतिया. जिले में अब बिजली तारों से हादसे हुए तो निर्माण एजेंसियां इसकी जिम्मेवार होगी़ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस आशय का निर्देश बगहा अनुमंडल क्षेत्र में हुए हादसे की जांच की जांच रिपोर्ट के आधार पर दिया है़ डीएम ने बगहा अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत विद्युत तार एवं विद्युत […]

जांच की अनुशंसा

निर्देश – एक
बेतिया. जिले में अब बिजली तारों से हादसे हुए तो निर्माण एजेंसियां इसकी जिम्मेवार होगी़ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस आशय का निर्देश बगहा अनुमंडल क्षेत्र में हुए हादसे की जांच की जांच रिपोर्ट के आधार पर दिया है़ डीएम ने बगहा अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत विद्युत तार एवं विद्युत पोल के आबादी वाले क्षेत्रों में गिरने से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया़
मामले की जांच करने के लिए डीएम ने त्रिसदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था. इसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता जयचन्द यादव, अवर निबंधक कुमार दीनबंधु एवं सहायक विद्युत अभियंता बगहा शामिल थे. जांच दल ने जिला पदाधिकारी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कि प्रथम दृष्टया विद्युत एजेंसी मे0 अशोका व्यूल्डकन, वीटीएल़, विजय इलेक्ट्रीकल्स एवं गोदरेज कम्पनी द्वारा कराये गये विद्युत कार्य दोषपूर्ण है.
जांच दल द्वारा विभागीय स्तर पर विषेषज्ञों की एक तकनीकी टीम गठित कर जांच कराने के लिए अनुशांसा भी किया गया है. उपरोक्त घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में डीएम ने विभागीय स्तर पर विषेषज्ञ तकनीकी टीम गठित कर इन विद्युत एजेंसियों द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवता की जांच कराने के लिए प्रबंध निदेशक नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. बिहारपटना से अनुरोध किया गया है.
निर्देश – दो
योगापट्टी प्रखंड के जरलपुर पंचायत में मध्याह्न भोजन योजना का चावल संवेदक और प्रखंड मध्यान्ह भोजन साधन सेवी के मिलीभगत से बिक्री कर दिये जाने की शिकायत को डीएम ने अत्यंत गंभीरता से लिया है. डीएम को एक एसएमएस के द्वारा बताया गया कि जरलपुर पंचायत में मध्याह्न भोजन योजना का चावल वहां के संवेदक और बी़आऱपी़क की मिलीभगत से बिक्री कर दिया गया है. डीएम ने इसकी जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर लिया गया है. टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा विमल ठाकुर, कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना मो नासिर हुसैन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी योगापट्टी रामानुज कौशिक शामिल है. डीएम ने जांच दल को यह निर्देश दिया गया है कि वे स्थलीय जांच कर संयुक्त जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौपेंगे. जिसके आलोक में दोषी के विरूद्घ कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता करने वाले को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.
निर्देश तीन
बेतिया के छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए जिले के सभी प्रखंडों में भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केन्द्र के निर्माण में लेट-लतीफी पर डीएम मंगलवार को बिफर पड़े़ सख्त लहजे में सभी बीडीओ को चेताया कि निर्माण कार्य 31 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण हो जाये, नहीं तो खैर नहीं है़ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड में निर्माणाधीन भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केन्द्र के निर्माण कार्य का दैनिक अनुश्रवण कर गुणवतायुक्त कार्य सम्पन्न कराने एवं निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन, फोटोग्राफ प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को व्हाट्सअप पर भेजने का निर्देश दिया है़ डीएम कहा कि निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं कराये जाने की स्थिति में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जवाबदेही निर्धारित करते हुये उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बिजली धांधली, एमडीएम घोटाला व निर्माण कार्य में देरी को ले डीएम ने दिखायी सख्ती
एमडीएम योजना की चावल बिक्री मामले की होगी जांच, डीएम सख्त
एसएमएस से िमली थी शिकायत, जांच के लिए गठित हुई तीन सदस्यीय टीम
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी विभागीय व कानूनी कार्रवाई
प्रखंडों में भाषा संवाद व बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केंद्र के निर्माण में देरी पर डीएम बिफरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें