बेतिया : जिले में बाढ़ को देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने चार अलग-अलग टीम गठित किया है. टीम को निर्देश दिया है कि बाढग्रस्त इलाकों में बाढ़ के कारण होने वाली बीमारी व महामारी पर नजर रखें. इसका फौरन इलाज की व्यवस्था की जाये. ताकि समय रहते बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके.
टीम को यह भी निर्देश दिया कि है कि संबंधित पीएचसी का निरीक्षण करें व संबंधित पीएचसी प्रभारियों को व्यवस्था के प्रति सजग रहने की बात कही. टीम में डाॅ अशोक कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अवधेश सिंह व सहायक अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डाॅ अरूण कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला वैक्टर वर्न नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ किरण शंकर झा शामिल हैं. इनके जिम्मे योगापट्टी, बैरिया, नौतन, मझौलिया, चनपटिया, मधुबनी, भितहां, ठकराहां, पीपरासी, बेतिया, मैनाटांड व रामनगर, बगहा-एक, बगहा-दो, सिकटा, लौरिया आदि हैं़