बांस-बल्ला लगा कर जाम की सड़क, टायर जला जताया विरोध
Advertisement
गुस्सा . ट्रांसफार्मर जलने को ले आक्रोशित हुए उपभोक्ता
बांस-बल्ला लगा कर जाम की सड़क, टायर जला जताया विरोध सड़क जाम से बेतिया-बैरिया मुख्य पथ पर घंटों लगा जाम, लोग रहे परेशान सूचना पर पहुंचे बीडीओ लोगों को समझा-बुझा कर कराया शांत बेतिया / श्रीनगर : शहर से सटे खिरिया घाट सुभाष चौक के समीप सोमवार की सुबह बिजली उपभोक्ताओं ने बांस बल्ला एवं […]
सड़क जाम से बेतिया-बैरिया मुख्य पथ पर घंटों लगा जाम, लोग रहे परेशान
सूचना पर पहुंचे बीडीओ लोगों को समझा-बुझा कर कराया शांत
बेतिया / श्रीनगर : शहर से सटे खिरिया घाट सुभाष चौक के समीप सोमवार की सुबह बिजली उपभोक्ताओं ने बांस बल्ला एवं टायर जलाकर घंटों बिजली विभाग के लापरवाही के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इससे बैरिया-बेतिया मुख्य सड़क पर घंटों जाम लगी रही़ सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें भी लगी रही़ जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे़
सड़क जाम की सूचना पर बिजली विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन, भितहां पंचायत के मुखियापति उमा गुप्ता सहित बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किए़ लेकिन उपभोक्ता नहीं माने़ वे कनीय अभियंता को बंधक बना लिये तथा विद्युत विभाग के एसडीओ नीरज कुमार को बुलाने की मांग करते रहे़
उपभोक्ता जितेंद्र कुमार, हरेंद्र शर्मा, उमेश भगत, उमेश गुप्ता, सोनेलाल गुप्ता, संतोष कुमार, विनय गुप्ता सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया कि एक माह पूर्व नया ट्रांसफार्मर के बदले मरम्मत कर लगाया गया़ लेकिन मरम्मत किया हुआ ट्रांसफार्मर फिर जल गया़
विभाग द्वारा लोड कम करने के लिए चौतरिया टोला में एक दूसरा ट्रांसफार्मर मरम्मत कर लगाने की बात थी़ लेकिन नहीं लगाया गया़ जिसके कारण यह ट्रांसफार्मर फिर जल गया़ बीडीओ ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि शाम तक हर हाल में तीन ट्रांसफार्मर लग जायेगा़ बिजली की समस्या समाप्त हो जायेगी़ बीडीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित उपभोक्ता माने़ उसके बाद जाम खत्म हो गया़
फिर दोबारा हुआ सड़क जाम: बीडीओ के निर्देश के बाद बिजली विभाग की लापरवाही में कमी नहीं आयी़ दोपहर खिरियाघाट में ट्रांसफार्मर नहीं भेज बिजली मिस्त्री को बिजली विभाग ने भेजा़ बिजली मिस्त्री को देखकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फिर भड़क गया़ बिजली मिस्त्री को भागा कर वे सड़क पर उतर जाम कर दिये़ सड़क जाम किये उपभोक्ताओं ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है,तब तक वे सड़क जाम नहीं खत्म करेंगे़ बिजली विभाग के एसडीओ ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया़ उसके बाद आक्रोशित उपभोक्ता माने.
सड़क जाम खत्म किया़
गाड़ियों का लगा काफिला, परेशानी
ग्रामीणों ने किया हंगामा
मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र के पिड़ारी पंचायत अंतर्गत झझरी गांव के डीलर द्वारा राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है़ इसके लिए सोमवार को लाभार्थियों ने डीलर के दरवाजे पर पहुंच जमकर प्रदर्शन किया़ हंगामा पर उतारू लाभार्थी विपिन साह, उज्जैन प्रसाद, प्रतिमा देवी, मुस्मात मैना देवी, किरण देवी, माया देवी, लक्ष्मीना देवी, मोतीलाल राम, रीता देवी आदि ने बताया कि डीलर गौरीशंकर राम द्वारा हम लाभार्थियों को राशन-किरोसिन के नाम पर जान बूझ कर परेशान किया जाता है़
डीलर द्वारा जून का राशन देकर जून व जुलाई का कूपन फाड़ लिया गया है़ वहीं राशन-किरोसन में घटतौती प्राय: डीलर द्वारा की जाती है़ डीलर से पूछने पर कोई अस्पष्ट बात नहीं बतायी जाती है. आक्रोशित लाभार्थियों ने इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी व एसडीओ से करने को कही़ साथ ही बताया कि अगर डीलर पर जांचोपरांत कार्रवाई नहीं की जाती है तो सैकड़ों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंच धरना- प्रदर्शन करेंगे़ इधर, डीलर गौरीशंकर राम ने बताया कि सभी आरोपी राजनीति से प्रेरित व बेबुनियाद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement