21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधक की बढ़ी मुश्किलें

नाबालिग से मजदूरी कराने का मामला प्रबंधक पर नाबालिग से मजदूरी कराने व राशि में हेराफेरी कराने का है आरोप बेतिया / श्रीनगर : नाबालिग छात्र से मजदूरी कराने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टोला मलाही शाखा के शाखा प्रबंधक रामइकबाल प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गयी है. क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर मंगलवार […]

नाबालिग से मजदूरी कराने का मामला

प्रबंधक पर नाबालिग से मजदूरी कराने व राशि में हेराफेरी कराने का है आरोप
बेतिया / श्रीनगर : नाबालिग छात्र से मजदूरी कराने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टोला मलाही शाखा के शाखा प्रबंधक रामइकबाल प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गयी है.
क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर मंगलवार को हरिनगर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी नाबालिग से मजदूरी कराने के मामले की जांच करने टोला मलाही शाखा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूर्व सफाई कर्मी लालबहादुर महतो उर्फ लल्लू से पूछताछ की. पूर्व सफाई कर्मी ने जांच अधिकारी को शाखा प्रबंधक के कारनामे को बताया. उसके बाद शिकायकर्ताओं से बारी-बारी से पूछताछ की व उनके बयान को कलमबद्ध किया.
इसके अलावे बैंक आये ग्राहकों से भी पूछताछ की व उनका भी बयान दर्ज किया. जांच अधिकारी ने आरोपी शाखा प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराने की बात कही. जांच अधिकारी ने जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया. कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपा जायेगा. एसबीआइ टोला मलाही शाखा के शाखा प्रबंधक रामएकबाल प्रसाद पर बैरिया थाना के ओझवलिया निवासी लालबहादुर महतो उर्फ लल्लू व उसके नाबालिग पुत्र रामबाबू कुमार से बैंक में सफाई कर्मी का काम कराते थे. मजदूरी भुगतान के नाम पर भारी पैमाने पर हेराफरी भी किये हुए हैं.
इसको लेकर सफाई कर्मी लालबहादूर प्रसाद उर्फ लल्लू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी. शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया गया था कि लल्लू के नाबालिग पुत्र रामबाबू से बिना मजदूरी कराये मजदूरी का भुगतान कर दिया गया था.
इसके अलावे मजदूरी की आधी राशि लल्लू के खाते में व आधा राशि नाबालिग रामबाबू के खाते में भुगतान किया गया है. इस मामले को बैंक अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही थी.
एसबीआइ टोला मलाही के शाखा प्रबंधक पर लगे आरोप की जांच करने पहुंचे हरिनगर शाखा प्रबंधक
शिकायतकर्त्ता व ग्राहकों से की पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की आरोपी शाखा प्रबंधक से की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें