24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
Advertisement
नप कर्मी आज से ठप करेंगे सफाई
24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का कर्मियों ने लिया निर्णय बेतिया : नगर परिषद सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर नप प्रशासन को दिया गया अल्टीमेटम 24 जुलाई यानि रविवार को खत्म हो गया. आज सोमवार से सफाई कर्मचारी शहर में […]
आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का कर्मियों ने लिया निर्णय
बेतिया : नगर परिषद सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर नप प्रशासन को दिया गया अल्टीमेटम 24 जुलाई यानि रविवार को खत्म हो गया. आज सोमवार से सफाई कर्मचारी शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को ठप करेंगे. सफाई व्यवस्था ठप करने के बाद अनिश्चित कलीन हड़ताल पर जाने की निर्णय सफाई कर्मियों ने ली. साफ-सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नप सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद में जमकर हंगामा किया व नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. संघ के अध्यक्ष जुलूम साह ने कहा कि सफाई कर्मियों के विभिन्न मांगें वर्षों से लंबित है. इसको नगर प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रही है.
उन्होंने कहा कि अब सफाई कर्मी आर-पार की लड़ाई लडेंगे. सभी व्यवस्था को ठप करने के लिए नप तालबंदी भी किया जायेगा. संघ नेताओं ने एक स्वर में कहा कि उनकी 8 सूत्री मांगों को जब तक नगर परिषद प्रशासन नहीं मानती है,तब तक सफाई कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर मो. मोज्जमिल, युवराज बहादूर सिंह, हरेन्द्र पटेल, जुगनू कुमार, रमण कुमार, संजीव कुमार, अभय कुमार, गणपत राउत, राकेश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, अनिल पटेल, साहेब अली, अजय कुमार, तबरेज आलम, कयूम अंसारी, लाल साहेब, मुन्नी देवी, आशा देवी, मनीष बहादूर सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement