पंचायत प्रतिनिधियों से लाइव प्रसारण के जरिए रूबरू हुए मुख्यमंत्री
Advertisement
हर पंचायत में होगा प्लस टू उच्च विद्यालय
पंचायत प्रतिनिधियों से लाइव प्रसारण के जरिए रूबरू हुए मुख्यमंत्री बेतिया : बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. इस बात की गवाही खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने गुरुवार को दे दी. मौका था पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रूबरू होने […]
बेतिया : बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. इस बात की गवाही खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने गुरुवार को दे दी. मौका था पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रूबरू होने और उनको उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाने का. अपने तय समय के अनुसार ठीक एक बजे मुख्यमंत्री प्रतिनिधियों ंसे लाइव प्रसारण के जरीए रूबरू हुए और कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को पूर्ण सशक्त व सुदृढ़ बनाया जायेगा.
हरेक ग्राम पंचायत के पास अपना पंचायत सरकार भवन होगा, और पंचायत के सारे कार्य पंचायत सरकार भवन से ही संचालित किये जायेंगे. केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की भांति पंचायत सरकार भी आंतरिक संसाधन जुटाने के लिए टैक्स अधिरोपित कर सकेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं आरक्षण दिया गया. जिसका परिणाम है कि 2016 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 56 प्रतिशत महिलाएं पंचायतों में निर्वाचित होकर आई है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य की महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चयो को अमली जामा पहनाने में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ग्राम पंचायत के सभी घरों में नल का जल, शौचालय का निर्माण, बिजली की आपूर्ति, गांवों में पक्की सड़क, गली-गली में नाली का निर्माण जैसे बुनियादी कार्यो को पूरा करने में पंचायतों को कारगर भूमिका निभानी है. तभी सरकार एवं आम जनता के उदेश्यो की पूर्ति होगी.
उन्होंने कहा कि हर एक पंचायत में प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण किया जायेगा. जिला स्तर पर निबंधन केन्द्र का गठन किया जायेगा जहां युवक एवं युवतियों का निबंधन होगा. इसी केन्द्र से उच्च शिक्षा के लिए युवक, युवतियों को चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा.म मुख्यमंत्री के संबोधन को देखने-सुनने के लिए जिला के नगर भवन में बड़े-बड़े प्रोजेक्टर लगाये गये थे. जिला के मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था
जनता की अपेक्षाओं को पूरा करें पंचायत प्रतिनिधि :डीएम: .इससे पहले डीएम लोकेश कुमार सिंह, डीडीसी, राजेश मीणा, जिप अध्यक्ष,उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. अपने उद्घाटन संबोधन में डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 80 प्रतिशत प्रतिनिधि पहली बार निर्वाचित हुए है. जनता एवं सरकार को आपसे अधिक अपेक्षाएं हैं.पंचायती राज में ग्राम पंचायत मुखिया का बड़ा उत्तरदायित्व है.जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहे. पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं बनायी जाय .
एवं कार्यान्वयन कराया जाय.उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाय और जमीन से जुड़े जनहित के कार्यो के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दिया जाय. वहीं नौतन के विधायक ने आशा व्यक्त किया कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं पंचायत सरकार आपसी मेलजोल से विकास के कार्य करेगी तो देश व समाज अवश्य प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा.
आवास योजना में मिलेंगे एक लाख 20 हजार
कार्यशाला में डीडीसी राजेश मीणा ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा योजना के रूपांतरित स्वरूप के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल 2016 से इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है़ इस योजना के तहत निर्मित घरों में अब शौचालय एवं रसोईघर का निर्माण भी सम्मिलित हो गया है. इसकी लागत राशि बढ़ाकर एक लाख 30 हजार रुपये कर दी गई है़ कार्यशाला को संबोधित करने वालों में कृषि पदाधिकारी, शिलाजीत सिंह, सहायक शिक्षक उपेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे.
कार्यक्रम का संचालन राज्य साधनसेवी मेरी ऑडलिन ने किया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement