बेतिया / चनपटिया : चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ दो चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि साठी थाना में थानाध्यक्ष अवधेश झा के द्वारा पिछले दिनों एक मोटर साइकिल चोरी साठी थाना के धमौरा निवासी बिटू मिरा को पकड़ा उसी के निसानदेही पर साठी एवं चनपटिया थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की़ जिसमें मोटर साइकिल मिस्त्री रमेश उर्फ रामाशंकर पसाद का लड़का कन्हैया सोनी पकड़ाया और उनके बताने पर रमेश के घर, दुकान एवं गैराज से विभिन्न प्रकार के 11 बाइक बरामद किया गया़ वहीं एक तीसरा चोर अंसारूल आलम भी पकड़ाया है़
पकड़ाये चोरों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से इस धंधे में शामिल है़ पकड़ाये चोरों से पूछताछ जारी है़ पुलिस को एक बड़े बाइक लिफ्टर गैंग का सक्रिय होने का अनदेशा है़ पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है़ छापेमारी दल में साठी थानाध्यक्ष अवधेश झा, मुकेश कुमार वर्मा, एसआई कुमार वैभव, मंजर आलम समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे़