शहर में रॉयल गिरोह ने 21 मई की रात अापराधिक घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. उसके बाद से अब तक आधे दर्जन से अधिक जगहों पर पर्चा चिपकाकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के मामले आते रहे हैं, जबकि इस गिरोह के मास्टरमाइंड व पर्चा लिखनेवाले समेत आधा दर्जन अपराधी जेल में बंद हो चुके हैं. फिर भी रॉयल की ओर से पर्चा चिपकाकर रंगदारी मांगने का खेल चल रहा है.
Advertisement
शातिर भरत पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर
शहर में रॉयल गिरोह ने 21 मई की रात अापराधिक घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. उसके बाद से अब तक आधे दर्जन से अधिक जगहों पर पर्चा चिपकाकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के मामले आते रहे हैं, जबकि इस गिरोह के मास्टरमाइंड व पर्चा लिखनेवाले समेत आधा दर्जन अपराधी जेल में […]
बेतिया : हर में अपराध काे ले चर्चा में आये रॉयल गिरोह के शातिरा भरत पटेल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. भरत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगांहा का निवासी ह
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि भरत पटेल जेल में बंद रॉयल गिरोह के सरगना बानुछापर के सन्नी पटेल का चचेरा भाई है. भरत का रॉयल गिरोह से कनेक्शन है. शहर में रॉयल गिरोह की ओर से पर्चा चिपकाने व अधिवक्ता अश्विनी कुमार मिश्र के नौकर श्यामदेव गिरि की हत्या सहित अन्य अापराधिक घटनाओं से पर्दा उठाने के लिए भरत को रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि रॉयल गिरोह के बारे में विशेष जानकारी जुटायी जा सके. वहीं, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रॉयल गिरोह के अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रॉयल गिरोह के मास्टरमाइंड राजगुरु चौक के संजीव पटेल उर्फ संजू गिरोह के अन्य सदस्य प्रकाश पटेल व सतीश शर्मा को पुलिस ने 17 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
अपराधियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल, दो किलोग्राम चरस, एक देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस मिला था. वहीं पुलिस दबिश के कारण रॉयल गिरोह का पर्चा लिखनेवाला कुणाल ठाकुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
शातिर भरत जेल में बंद रॉयल गिरोह के सन्नी पटेल का है चचेरा भाई
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
रॉयल गिरोह के अपराध
21 मई की रात हरिवाटिका चौक पर बेल्डर मिस्त्री किशोरी शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दो पत्थर-बाल व्यवसायियों के नाम रॉयल ने 10-10 लाख रुपये की रंगदारी पर्चा फेंककर मांगी
27 मई की रात बसस्टैंड के पूर्वी गेट के समीप प्रभावती ड्रग हाउस के शटर पर गिरोह ने पर्चा चिपकाकर 35 लाख की रंगदारी मांगी
दो जून की रात जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ एनएन शाही के घर पर बम विस्फोट कर व पर्चा चिपकाकर 35 लाख की रंगदारी मांगी
12 जून की रात न्यू कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अश्विनी कुमार मिश्र के नौकर श्यामदेव गिरि की गोली मारकर हत्या कर दी व रंगदारी का पर्चा छोड़ा
दो जुलाई की रात हरिवाटिका चौक स्थित प्रज्ञा गैस प्रतिष्ठान पर पर्चा चिपकाकर रंगदारी मांगी थी
13 जुलाई की रात उत्तरवारी पोखरा साईं संजीवनी हॉस्पिटल पर पर्चा चिपकाकर सभी डॉक्टरों से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement