गौनाहा (बेतिया) : पुलिस गश्ती दल को देखकर एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति फेंक कर तस्कर नहर में कूद फरार हो गया. सहोदरा पुलिस ने मूर्ति को जब्त कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सहोदारा थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि बरामद मूर्ति भगवान बुद्ध की है, जिसका वजन करीब आठ किलोग्राम 900 ग्राम है
Advertisement
एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति फेंक नहर में कूदा तस्कर
गौनाहा (बेतिया) : पुलिस गश्ती दल को देखकर एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति फेंक कर तस्कर नहर में कूद फरार हो गया. सहोदरा पुलिस ने मूर्ति को जब्त कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सहोदारा थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि बरामद मूर्ति भगवान बुद्ध की है, जिसका वजन […]
मूर्ति की ऊंचाई पौन फीट है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मूर्ति नेपाल से चुरा कर भारत के रास्ते अन्य जगहों पर पहुंचाना लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नेपाली मूर्ति तस्कर ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था.
एक करोड़ की
भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति को प्लास्टिक के बोरा में छिपा कर पीपरा के रास्ते गौनाहा की
ओर जा रहा था. अभी वह कौआहां पुल पर पहुंचा था, तभी सहोदरा थानाध्यक्ष केएम गुप्ता गश्ती गाड़ी से पहुंचे. पुलिस को देखकर तस्कर मूर्ति को फेंक कर नहर में कूद गया. नहर से सटे गन्ने का खेत होने का लाभ उठा कर वह भागने में सफल रहा. पुलिस तस्कर द्वारा फेंकी गयी मूर्ति को जब्त कर थाने लायी. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.
नेपाल से भारत लायी गयी थी बुद्ध की मूर्ति
बरामद अष्टधातु की मूर्ति.
पुलिस गश्ती दल को देख कुआहां पुल के पास नहर में कूदा तस्कर
पुलिस ने मूर्ति जब्त कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए शुरू की छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement