बेतिया : नगर के फुटपाथ दुकानदारों ने क्लीन बेतिया की ओर कदम बढ़ाया है. पहल करते हुए सभी ने अपना-अपना ठेला, गुमटी आदि के सामने कूड़ेदान लगाने का फैसला किया है. नगर की सड़कें चकाचक व साफ दिखे, इसके लिए फुटपाथ दुकानदारों ने खुद अपने-अपने खर्चें से कूड़ेदान लगायेंगे.
Advertisement
फुटकर दुकानदार दुकानों के आगे लगायेंगे कूड़ेदान
बेतिया : नगर के फुटपाथ दुकानदारों ने क्लीन बेतिया की ओर कदम बढ़ाया है. पहल करते हुए सभी ने अपना-अपना ठेला, गुमटी आदि के सामने कूड़ेदान लगाने का फैसला किया है. नगर की सड़कें चकाचक व साफ दिखे, इसके लिए फुटपाथ दुकानदारों ने खुद अपने-अपने खर्चें से कूड़ेदान लगायेंगे. फुटपाथ दुकानदारों ने क्लीन शहर के […]
फुटपाथ दुकानदारों ने क्लीन शहर के लिए बैठक की, जिसमें नाला सफाई से लेकर दुकानों को सिलसिलेवार लगाने पर भी सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जब तक दुकानदार खुद अपने से साफ- सफाई को लेकर जागरुक नहीं रहेंगे तब तक आम लोगों को परेशानी होती रहेगी. ऐसे में दुकानदारों को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है.
बैठक में भागलपुर में फुटपाथ दुकानदार के साथ हुई कार्रवाई पर आक्रोश को शांत कराया गया. बैठक के दौरान श्रमिक संघ के सचिव मनोज कुमार शर्मा, यंग इंडिया रिसर्च ऑर्गनाईजेशन की प्रतिनिधि पूजा गुप्ता, मानवाधिकार के सचिव एजाज अहमद, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शहनवाज अली व सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे. नगर के फुटपाथ दुकानदारों द्वारा इस फैसले के बाद नगर की सड़कों पर कूड़े कचरे का ढेर नहीं लगेगा. आम लोगों को एक बहुत बड़ी परेशानी से भी मुक्ति मिल जायेगी. सबसे खास बात यह है कि फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन में नगर के कई सामाजिक संगठन भी उनके साथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं.
फुटपाथ दुकानदारों ने क्लीन शहर के लिए की बैठक
नाले की सफाई व दुकानों को सिलसिलेवार लगाने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement