बेतिया : बिहार की बहुचर्चित टाॅपर्स घोटाला में राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा(माले) की ओर से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया़
Advertisement
टॉपर्स घोटाले को ले माले ने की सड़क जाम
बेतिया : बिहार की बहुचर्चित टाॅपर्स घोटाला में राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा(माले) की ओर से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया़ बिहार बंद के तहत माले कार्यकर्ताओं ने शहर में स्टेशन चौक के पास एनएच 28बी व समाहरणालय चौक जाम कर जमकर सरकार […]
बिहार बंद के तहत माले कार्यकर्ताओं ने शहर में स्टेशन चौक के पास एनएच 28बी व समाहरणालय चौक जाम कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की़ आरोप लगाया कि बिहार सरकार टॉपर्स घोटाले में लीपापोती कर रही है़ आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है़ समाहरणालय चौक पर हुई सभा में माले नेता विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि टॉपर्स घोटाले के मुख्य सूत्रधार बच्चा राय से गिरिराज सिंह,
नीतीश कुमार व लालू यादव के संबंध रहे हैं. लिहाजा बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है़ नीतीश कुमार में टॉप कराये गये छात्रों, अभिभावकों और कुछ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी का नाटक कर घोटाले में शामिल बड़े राजनेताओं को बचाना चाहते हैं. सुनील राव ने कहा कि बिहार की शिक्षा को माफियाओं के हवाले से मुक्त करने के लिए रिजल्ट आधारित अनुदान वित्त सहित शिक्षा नीती को लाना होगा़
समान शिक्षा प्रणाली को लागू करना होगा़ इस मौके पर माले नेता अरूण कुमार, सुरेंद्र चौधरी, रविंद्र रवि, मुखिया दीपक शर्मा, मो़ मोजम्मिल, आइसा नेता संदेश तिवारी, सुरेश शर्मा, समदेश चक्रवर्ती, भगेलू राम, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे़
महागंठबंधन के लालू, नीतीश व एनडीए के गिरिराज से घोटालेबाज बच्चा राय से संबंध के जांच की उठायी मांग
सड़क जाम कर की विरोध प्रदर्शन, सरकार पर मामले में लीपापोती का लगाया आरोप
स्टेशन की सभा में सरकार पर साधा निशाना
नरकटियागंज. अपनी मांगों के लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कई जगहों पर बंद कराया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकाला.जुलूस शहर के मुख्य सड़कों से होकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर एक सभा में बदल गया. माले नेता मुख्तार मियां ने कहा कि सरकार केवल
मेरिट घोटाले की अपराधिक पहलू की ही जांच कर रही है.जब कि ऐसा घोटाला बिना राजनीतिक संरक्षण का संभव नहीं है.उन्होंने टॉपर घोटाला के राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच कराने, वित्त रहित निति वापस लेने, मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा के संपूर्ण रिज्लट का पुनरीक्षण करने आदि का मांग किया है. मौके पर ललिता देवी, मुहम्मद आलम, साहब, यासिर अरफात, लालजी यादव, बन्धु प्रसाद, तापस आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement