पश्चिम चंपारण : जिले के बगहा में एक नवविवाहिता ने घर में शौचालय नहीं रहने पर अपनी शादी तोड़ दी है. नवविवाहित युवती ने ससुराल में चापाकल और शौचालय नहीं रहने पर यह कदम उठाया है. नवविवाहिता द्वारा उठाये गये इस कदम की चहुंओर सराहना हो रही है. मामला जिले के दियारा इलाके के धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा गांव की है. जानकारी के मुताबिक इस गांव के एक युवक की शादी यूपी के मंशा छापर गांव में अर्चना गौतम से मई 2016 में हुई थी. गांव पहुंची अर्चना नाम की नवविवाहिता ने देखा कि ससुराल में शौचालय और चापाकल की व्यवस्था नही है.
लड़की ने बुलाई पंचायत
अर्चना ने ससुराल वालों से शौचालय और चापाकल लगाने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने गांव वालों की पंचायत बुलाई और पंचों के सामने ही नवविवाहिता ने लड़के से तलाक ले लिया. बाद में लड़के ने अर्चना से घर छोड़कर ना जाने की गुहार लगायी. नवविवाहिता ने लड़के की एक नहीं सुनी और अपने घर लौट गयी.
शौच के लिये जाना पड़ता था घर के बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना को शौच के लिये घर से बाहर जाना पड़ता था. जबकि स्नान करने और पानी लाने के लिये भी दूर जाना पड़ता था. खुले में शौच और बाहर कहीं और जाकर नहाने की मजबूरी ने अर्चना को आवाज उठाने पर मजबूर कर दिया. उसने हिम्मत कर मामला पंचायत में उठाया और पति से एकरारनामें पर पंचों के सामने तलाक ले लिया. अर्चना द्वारा उठाया गया यह कदम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.