तैनात होंगे पुलिस बल के जवान
Advertisement
दिखा चांद, ईद की नमाज आज
तैनात होंगे पुलिस बल के जवान नरकटियागंज : पूरा एक महीना रोजा रखने के बाद बुधवार की शाम ईद का चांद दिखायी दिया. गुरुवार की सुबह ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद की नमाज को लेकर मुस्लिमों ने सारी तैयारी पूरी कर लिया है. नगर के सभी ईदगाह व मस्जिदों को सजाया गया है […]
नरकटियागंज : पूरा एक महीना रोजा रखने के बाद बुधवार की शाम ईद का चांद दिखायी दिया. गुरुवार की सुबह ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद की नमाज को लेकर मुस्लिमों ने सारी तैयारी पूरी कर लिया है.
नगर के सभी ईदगाह व मस्जिदों को सजाया गया है तथा ईदगाह व मस्जिदों के तरफ आने वाले सभी मार्गों काे साफ भी करा दिया गया है. ईद की नमाज अदा करने के लिए नगर के तीन ईदगाहों में अलग-अलग समय रखा गया है. अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी गुलरेज अख्तर ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग स्थित ईदगाह में सुबह सात बजकर 15 मिनट पर जामे मस्जिद के एमाम कारी तौकीर अहमद नमाज अदा कराएंगे.
इसी प्रकार नंदपुर खोड़ी ईदगाह में सात बजकर 30 मिनट पर मौलाना इदरीश लम एवं पिपरा दिउलिया ईदगाह में आठ बजे मौलाना तौफीक आलम द्वारा नमाज अदा करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि नमाज के दौरान बारिश होगी तो स्थानीय ईदगाह में नमाज अदा करने के बजाय प्रत्येक क्षेत्रों के लोग अपने-अपने संबंधित मस्जिदों में नमाज पढ़ेंगे. वहीं प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज को लेकर सारी तैयारिया पूरी कर ली गयी है.
ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वही दूसरी तरफ ईद पर्व को लकेर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ईद पर्व को लेकर सभी चौकीदारों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उनकी तैनाती कर दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement