23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के लिए नहरें भी नहीं आ रहीं काम

बेतिया : किसानों की परेशानी कब कम होगी कहना मुश्किल है़ मॉनसून ने दस्तक दिया तो आस बंधी की खुब बारिश होगी समय से धान की रोपनी होगी और गन्ने को पर्याप्त रूप में पानी मिलेगा़ लेकिन ऐसा होने से रहा़ मॉनसून अब किसानो को रूला रहा है़ सिंचाई के प्रमुख साधनो में से एक […]

बेतिया : किसानों की परेशानी कब कम होगी कहना मुश्किल है़ मॉनसून ने दस्तक दिया तो आस बंधी की खुब बारिश होगी समय से धान की रोपनी होगी और गन्ने को पर्याप्त रूप में पानी मिलेगा़ लेकिन ऐसा होने से रहा़ मॉनसून अब किसानो को रूला रहा है़ सिंचाई के प्रमुख साधनो में से एक वितरणियों और उप वितरणियों की हालत ऐसी है कि खेतों तक पानी नही पहुंच रहा़ इसकी सबसे बड़ी वजह इनमें खर पतवार का उगना है़

अगर नरकटियागंज के साठी बेलवा नहर की बात करे तो आज की तारीख में यह नाली में तब्दील हो गई है़ इस नहर के माध्यम से करीब 23 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है़ दोन और त्रिवेणी कैनाल से निकलने वाली वितरणियो को देखने के बाद यह पता चल जाएगा कि इनके हालात क्या है़ तिरहुत कैनाल द्वारा निकलने वाली वितरणियो की भी यही स्थिति है़ लेकिन विभागीय स्तर पर दावा किया जा रहा है कि दो दिनो के अंदर किसानो के खेतो तक पानी पहुंचा दिया जाएगा़

वितरणियो की स्थिति:
तिरहुत कैनाल : एक और दो डीविजन में कुल चार वितरणी और 16 उप वितरणिया है़ इनसे कुमारबाग,मझौलिया, सुगौली, बेतिया, वनछिहुली, नौतन,लौरिया, योगापट्टी, बगहा एक और चनपटिया के हिस्सो में पटवन की सुविधा बहाल की गई है़ इनमें से डीविजन एक में 32678 हजार हैक्टेयर में सिंचाई कराई जाती है़
दोन कैनाल: इस कैनाल से दो वितरणी और छह उपवितरणिया निकलती है़ इनसे 14 हजार हेक्टेयर भूमि में सिचाई की व्यवस्था नहर विभाग द्वारा की जाती है़ इसमें रामनगर, गौनाहा, नरकटियागंज, बगहा दो के हिस्से शामिल है़
बेलवा साठी नहर में उगे खर पतवार.
तीन दिनों में पहुंच जायेगा पानी
नहरो की साफ सफाई समय समय पर की जाती है़ खेतो तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग कृत संकल्पित है. तीन दिनों के अंदर खेतो तक पानी पहुंच जायेगा़ जहा पानी नहीं पहुंच रहा है वहा हेडअप करके पानी पहुंचा दिया जाएगा़
शिवजीपति तिवारी, कार्यपालक अभियंता,तिरहुत नहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें