23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेंद्र बने जिला परिषद अध्यक्ष, रेणु उपाध्यक्ष

समर्थकों के साथ खुशी इजहार करते नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल (पीला कुरते में). बेतिया : पश्चिम चंपारण में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र गढ़वाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र उराव को 22 मतों के हराकर सीट पर कब्जा जमाया है़ वहीं उपाध्यक्ष पद पर रेणु देवी निर्विरोध निर्वाचित […]

समर्थकों के साथ खुशी इजहार करते नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल (पीला कुरते में).

बेतिया : पश्चिम चंपारण में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र गढ़वाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र उराव को 22 मतों के हराकर सीट पर कब्जा जमाया है़ वहीं उपाध्यक्ष पद पर रेणु देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. शैलेंद्र बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे प्रेम गढ़वाल के पुत्र हैं. वहीं रेणु देवी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अमर यादव की पत्नी हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को डीएम ने प्रमाण पत्र दिया.
अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को दस बजे अनुसूचित जनजाति कोटे के शैलेंद्र गढ़वाल व सुरेंद्र उराव ने नामांकन दाखिल किया.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान डीएम ने स्वयं का हस्ताक्षरित मत पत्र सभी 42 पार्षदों को उपलब्ध करवाया, जिसका उपयोग पार्षदों ने मतदान के रूप में किया. विकास भवन सभा कक्ष में मतदान के बाद चुनाव लड़ रहे दोनों पार्षदों के समक्ष मतों की गिनती की गयी, जिसमें शैलेंद्र कुमार को 32 व सुरेंद्र उरांव को 10 मत प्राप्त हुए. इसके बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी.
निर्धारित समय में एकमात्र पार्षद रेणु देवी ने पर्चा भरा, जिन्हें विजयी घोषित किया गया. इसके बाद डीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र व उपाध्यक्ष रेणु देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. देखें पेज तीन भी
शैलेंद्र ने सुरेंद्र को 22 मतों से हराया
रेणु देवी निर्विरोध चुनी गयीं
जिला परिषद उपाध्यक्ष
कलेक्ट्रेट के विकास भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न
हुआ चुनाव
पूर्व मंत्री प्रेम गढ़वाल के पुत्र
हैं शैलेंद्र गढ़वाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें