बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मिलें अविलंब कर दे़ इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किया जाये़ बगहा चीनी मिल पर किसानों का अधिक बकाया है़ इसे शीध्र भुगतान करें, नहीं तो चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी़ डीएम श्री सिंह शुक्रवार को विकास भवन सभा कक्ष में क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में निर्देश दे रहे थे़
ईंख विभाग के पदाधिकारी व जिला अवस्थित गन्ना मिलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बैठक में गन्ना किसानों के विभिन्न समस्याओं यथा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों को भुगतान करने में देरी किया जाना, गन्ना को खेत से मिल तक पहुंचाने में ट्रांसपोटेशन की समस्या आदि मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ. जिला पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास परिषद के फंड से जरूरी कार्य का निष्पादन कराया जाये.