नौतन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के बाद प्रमुख और उपप्रमुख पद पर दावेदारी को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है़ दावेदार सदस्यों को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हैं. अति पिछड़ा कोटि के आरक्षण में प्रमुख पद चले जाने के बाद दावेदारों की संख्या बढ़ी है़
फिलहाल प्रमुख पद को लेकर चुनाव मैदान में पांच दावेदार अपना भाग्य अाजमा रहे है़ सदस्यों के दरवाजे पर प्रमुख व उप प्रमुख के प्रत्याशी जमवाड़ा लगा रहे है़ कोई पैसा का दबदबा दिखा रहा तो कोई योजना देने का़