18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन कार्यालय के पास जलजमाव

समस्या. जलजमाव से राहगीरों को परेशानी शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ जल जमाव का आलम यह है कि बारिश के बाद भी नगर में कई जगहों पर लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है़ बेतिया : निबंधन […]

समस्या. जलजमाव से राहगीरों को परेशानी

शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ जल जमाव का आलम यह है कि बारिश के बाद भी नगर में कई जगहों पर लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है़
बेतिया : निबंधन कार्यालय के पास पिछले कई दिनों से सड़क पर जलजमाव है़ पर इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है़ अनुमंडल मुख्यालय, निबंधन कार्यालय और डीएम कार्यालय आने जाने में इस रास्ते का उपयोग होता रहता है़ लेकिन वर्तमान समय बीच सड़क पर ही जल जमाव हो जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है़ सड़क पर पानी लगने की मुख्य वजह सड़क के दोनों किनारे से पानी का बहाव नहीं होना है़
बारिश होने के बाद स्थिति और खराब हो जाती है़ बारिश के बाद सड़क का पानी निबंधन कार्यालय के पास तक पहुंच जाती है़ इससे सबसे अधिक परेशानी किसी को उठानी पड़ती है तो वह महिलाएं है जो निबंधन कार्य के लिए यहां पहुंचती है़ यही नहीं, डीएम कार्यालय और विकास भवन के अन्य कार्यालयों में पहुंचने के लिए भी इस रास्ते का उपयोग अधिकारी कर्मचारी व आम लोग करते है़ं
बावजूद इसके सड़क पर से जल-जमाव कम नहीं हो रहा़ सबसे खास बात यह है कि बगल में ही नगर परिषद का कार्यालय अवस्थित है फिर भी किसी प्रकार का पहल नहीं होना समझ से परे है़ दूर दराज से आने वाले यह कहने से नहीं चूकते हैं कि जब जिला मुख्यालय का यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा़
बारिश से लोगों ने ली राहत
साठी. अचानक आयी आंधी और पानी से शनिवार को 10 बजे दिन में लगभग जहां लोगों ने गरमी से राहत की सांस ली वहीं आंधी व बारिश में साठी बाजार में कीचड़ और पानी से सराबोर हो गया नाली भर जाने के कारण सड़कों पर लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पडा साठी बाजार से रेलवे स्टेशन तथा टेलीफोन एक्सचेंज तक जाने वाली सड़क पूरी तरह नर्क में तब्दील हो गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि हल्की बारिश में ही सेमरा पंचायत की सडक कीचड़ मय हो जाता है
और सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है. इस पानी को निकलने में दो दिन भी लग जाते हैं. लोगों का कहना था कि सड़क के दोनों साइड अतिक्रमण होने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. वहीं सेमरा पंचायत के मुखिया सतेंद्र राव ने बताया कि यह सड़क रेलवे के क्षेत्र में आता है. पंचायत से काम कराना मुश्किल है.
यहां लगता है पानी
सोओ बाबू चौक
खुदा बख्श चौक
रेलवे स्टेशन चौक
छावनी
आमना उर्दू हाई स्कूल
राज इंटर हाई स्कूल
रेड क्रॉस रोड
बाजार समिति
मीना बाजार सेंटर
जल जमाव का कारण- जल जमाव का एक बहुत बड़ा कारण जल निकासी व्यवस्था का चौपट होना है़ नगर के सभी प्रमुख नाला व नाली सफाई नहीं होने से गाद उपर तक भर गया है़ ऐसे में जब बारिश होती है तो नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है़ इसके अलावा लोगो ने नाली के उपर ही मकान और दुकान बना लिया है और अपने घरों व दुकानों के आगे सड़क से ऊंचा मिट्टी भराई कर दिया है़ इससे पानी निकासी का मार्ग अवरूद्ध हो जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें