मौसम के तेवर तल्ख हैं. पूरे दिन चल रही गरम हवाएं लू का एहसास करा रही हैं, तो कड़ी धूप भी लोगों को झुलसाने को बेताब से है. तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आने वाली दिनों में गरमी अभी और सताने वाली है.
Advertisement
पारा पहंुचा 36 पार उफ ये धूप
मौसम के तेवर तल्ख हैं. पूरे दिन चल रही गरम हवाएं लू का एहसास करा रही हैं, तो कड़ी धूप भी लोगों को झुलसाने को बेताब से है. तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आने वाली दिनों में गरमी अभी और सताने वाली है. बेतिया : बीते दिनों हुई बारिश के […]
बेतिया : बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ने जो अंगड़ाई ली है, वह अब परवान पर चढ़ने लगी है़ इधर, एक सप्ताह से तपिश बढ़ी हैं. दिन में हो रही कड़ाके की धूप ने जहां मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं शाम को उसम ने बेचैनी बढ़ा दी है़ मौसम विभाग की माने तो, अभी रविवार तक मौसम में नरमी होने का कोई आसार नहीं दिख रहा है़ मानसून भी 15 जून के बाद ही दस्तक दे देगी़ आलम यह है कि पारा भी दिनों-दिनों बढ़ता जा रहा है़
मंगलवार की सुबह नींद खुली तो खिड़की के रास्ते धूप सीधे बिस्तर पर पहुंच गई. पारा 30 डिग्री था. नौ बजे तक यह 32 पर पहुंच गया. फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, तापमान भी बढ़ता गया. 11 बजे पारा अधिकतम 36 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि दो बजे के बाद पारे में गिरावट आयी. शाम को उमस बरकरार रही. रात में भी गरमी से बेचैनी रहा़
गुलजार रहनेवाले बाजारों में सन्नाटा: शहर में हर रोज गुलजार रहने वाली बाजारों में मंगलवार की दोपहर सन्नाटा पसर गया. सड़कें सुनसान दिखी, जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे, लेकिन वह भी गरमी में खासा परेशान थे. बढ़ी तपिश ने एक तो परेशानी बढ़ायी है, ऊपर से लो-वोल्टेज भी रूला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement