19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदा की गयी तारावीह की नमाज, रमजान आज से

चांद िदखा, माह-ए-रमजान शुरू बेतिया : एक अच्छे काम के बदले 70 गुना शवाब कमाने के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई़ सोमवार की शाम चांद दिखा, तो बरकत व रहमत का मुकद्दस रमजान मंगलवार से शुरू होगा. इसके साथ ही शुरू हो जायेगा रोजा रखने का दौर और नमाज-ए-तारावीह़ यह पूरे एक […]

चांद िदखा, माह-ए-रमजान शुरू

बेतिया : एक अच्छे काम के बदले 70 गुना शवाब कमाने के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई़ सोमवार की शाम चांद दिखा, तो बरकत व रहमत का मुकद्दस रमजान मंगलवार से शुरू होगा. इसके साथ ही शुरू हो जायेगा रोजा रखने का दौर और नमाज-ए-तारावीह़ यह पूरे एक महीने तक लगातार चलेगा़ पांच वक्त की नमाज पढ़ी जायेगी़ अल्लाह की नेमत बरसेगी़ बुरे कार्यों के पाप धुल जायेंगे़ नतीजा इस पाक माह को लेकर मुस्लिम परिवारों में तैयारी मुकम्मल हो गई है़
इफ्तार व सेहरी के सामान दुकानों पर सज गये है़ं नमाजियों के इस्तकबाल के लिए इबादतगाहें व मस्जिदें भी तैयार है़ं सोमवार को शहर में इसको लेकर खासा चहल-पहल दिखी़ शहर के जंगी मस्जिद मीना बाजार, नाजनीन चौक, उज्जैन टोला, ईमली चौक समेत कई चौराहों पर दुकानें सज गई है़ं यहां सेहरी व इफ्तार से लेकर रमजान माह में प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्रियां बिक रही है़ इमारते सरैया के काजी नेसार अहमद ने बताया कि सऊदी में सोमवार को पहला रमजान था, इसको लेकर मंगलवार से यहां भी रमजान माह शुरू होने की उम्मीद है़
तारावीह की नमाज पढ़ी गयी : चांद की तस्दीक के बाद सोमवार की रात मस्जिदों की रौनक बढ़ गई़ 8.15 बजे अजान हुआ, इसके बाद साढ़े आठ बजा नमाज-ए-ऐशा के बाद नौ बजे से तारावीह की नमाज पढ़ी गई़ नमाज शहर के जंगी मस्जिद, महावत टोली मस्जिद, हाथी खाना मस्जिद, बड़ी मस्जिद आदि में अदा की गई़
बाजार से केला गायब : रमजान शुरू होने गया, पर बाजार से केला गायब है़ं किसी दुकान पर केला नहीं है़ कालीबाग के दुकानदार शादाब मियां ने बताया कि बाजार समिति में केला का भंडारण होता है, लेकिन वहां मतगणना होने के चलते 2 जून के बाद से बेतिया में केला का स्टॉक आया ही नहीं है़
बाजार में सेवई का भाव
बनारसी सेवई : 120 रुपये कलकत्ता दूधफेनी सेवई : 240 रुपये
लखनवी भूनी सेवई : 150 रुपये पटना का माकूती लच्छा : 120 रुपये
रुमाली लच्छा : 60 रुपये मध्यम लच्छा : 50 रुपये
फल व खजूर के बढ़े दाम
फर्ज खजूर : 300 रुपये खल्लास खजूर : 320 रुपये इरानी खजूर 120 रुपये साधारण खजूर : 80 रुपये अनार : 100 रुपये चाइनीज सेव : 140 रुपये
चना : 80 रुपये चना दाल : 84 रुपये
‘जवाहर बाग’ बनने की राह पर शहर का हजारी पशु मेला ग्राउंड
मथुरा का जवाहरबाग कांड इन दिनों सुर्खियों में है़ समीक्षा हो रही है कि आखिर चूक कहां रही़ ऐसे में सभी के जेहन में भी एक सवाल कौंध रहा है कि जवाहरबाग पर जब अतिक्रमण हो रहा था तो शुरुआती दौर में ही प्रशासन क्यूं सक्रिय नहीं हुआ. कब्जा होने की क्यों दिया गया़ यह सवाल बेतिया के लिए भी अहम है, जहां के कई स्थलों पर जवाहरबाग जैसा ही कब्जा हो रहा है़
बेतिया : हर में बेतियाराज से जुड़े कई स्थल मथुरा के जवाहरबाग बनने की राह पर चल रही है़ं इसमें हजारी पशु मेला ग्राउंड, आईटीआई जैसे स्थल शामिल है़ जहां हर रोज नये अवैध कब्जे हो रहे है़ छप्परें बन रही हैं और फिर देखते ही देखते इमारतें खड़ी हो रही है़ पूरा रैकेट सक्रिय है़
यदि अब प्रशासन नहीं चेता तो बेतिया में भी मथुरा का जवाहरबाग कांड दुहराया जा सकता है़ प्रशासन की आज की अनदेखी, लापरवाही और उदासीन रवैया कल के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है़ इसकी संभावना इसलिए बन रही है कि क्योंकि बेतियाराज की जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने के लिए पूरा रैकेट सक्रिय है़ जो पैसा लेकर न सिर्फ राज की जमीन पर अवैध कब्जा दिला रही है, बल्कि वहां पर आशियाना खड़ा करने और सुरक्षा दिलाने की भी गारंटी दे रही है़
इतना ही नहीं इस रैकेट के लोग अवैध कब्जाधारियों के संग मिलकर एक गिरोह भी बनाने में जुटे है़ं ऐसे में समय रहते प्रशासन की ओर से इन स्थलों से कब्जे नहीं हटाये गये और खाली नहीं कराया गया तो जल्द ही यह रैकेट कब्जाधारियों के साथ मिलकर एक बड़ा गिरोह बना लेगा़ फिर यहां से अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगी़ या तो फिर दो दिन पहले मथुरा के जवाहरबाग से कब्जा हटाने के दौरान जिस तरह की घटना हुई है, वह घटना अपने बेतिया शहर में भी देखने को मिलेगी़
छप्पर के भीतर होता है पक्का निर्माण
शहर के हजारी पशु ग्राउंड, दुर्गाबाग, आईटीआई आदि स्थानों पर रैकेट के लोग पहले पैसा लेकर वहां कब्जा दिलाते है़ं रातों-रात झोपड़ी खड़ी कर दी जाती है़ इसके बाद छप्पर के भीतर ही पक्का निर्माण शुरू होता है़ माह के बाद जब वहां से छप्पर हटती है तो एक पक्का मकान खड़ा दिखाई देता है़
कई सरकारी अफसर भी कब्जा धारकों की सूची में
बेतियाराज की जमीन पर कब्जा करने में सरकारी अफसर और कर्मी भी पीछे नहीं है़ इसमें कई प्रशासनिक अफसर शामिल हैं तो वहीं आईटीआई में शिक्षा विभाग के एक अफसर की इमारत खड़ी है़
अवैध कॉलोनियांे में मिल रहा योजनाओं का लाभ
शहर के बेतियाराज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनी कॉलोनियां में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है़ नौरंगाबाग, आईटीआई में बिजली, सड़क तो हजारी में अवैध कब्जाधारकों के लिए खडंजा सरकारी खर्च पर करा दिया गया है़
चुनाव के बाद हटेगा अतिक्रमण
बेतियाराज की जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा है, सबको चिन्हित कर लिया गया है़ मतगणना के बाद अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटवाये जायेंगे़
मृत्युंजय कुमार, प्रबंधक बेतियाराज
कब्जाधारियों का चल रहा रैकेट
अब नहीं चेता प्रशासन तो रोज हो रहे नये अवैध कब्जों को हटाना नहीं होगा आसान, कब्जाधारी बना रहे अपना गिरोह
राज की ज्यादातर जमीन है अवैध कब्जे में, प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो बेतिया में दुहरा सकता है मथुरा का जवाहर कांड
बेतिया राज की जमीन पर कब्जा कराने के लिए चल रहा रैकेट, रुपया देने पर दबंग दिला रहे अवैध कब्जा
रातों-रात बन जाते हैं छप्पर, फिर छप्पर के भीतर चलता है पक्का निर्माण का कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें