बेतिया : जिले की चीनी मिले जीपीएस सिस्टम से तो जुड़ गई है लेकिन सर्वे कार्य की रफ्तार जितनी तेजी के साथ होनी चाहिए नही पा रही़ वजह मौसम में आए बदलाव और प्री मॉनसून को बताया जा रहा है़ सरकार द्वारा गना किसानी को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए एचएसटी मशीन से सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश चीनी मिलों को दिया गया है़
Advertisement
इस माह के अंत तक पूरा होगा गन्ना सर्वे का काम
बेतिया : जिले की चीनी मिले जीपीएस सिस्टम से तो जुड़ गई है लेकिन सर्वे कार्य की रफ्तार जितनी तेजी के साथ होनी चाहिए नही पा रही़ वजह मौसम में आए बदलाव और प्री मॉनसून को बताया जा रहा है़ सरकार द्वारा गना किसानी को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए एचएसटी मशीन से […]
विभागीय स्तर पर सर्वे टीमों का गठन भी चीनी मिल स्तर पर कर लिया गया है लेकिन सर्वे कार्य अभी भी पूरा नही हो सका है़ गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारियों की मानें तो जून माह के अंत तक सर्वे कार्य पूरा करा लिया जाएगा़ जो चीनी मिले सर्वे कार्य में देरी कर रही है, उन्हें तेजी के साथ सर्वे कार्य पूरा कराने का निर्देश दे दिया गया है़
गन्ना उद्योग विभाग के पास चीनी मिलो द्वारा जो रिपोर्ट भेजी गई है उनमें 31 मई तक नरकटियागंज चीनी मिल ने सर्वाधिक 204 गावों में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है़ वहीं मझौलिया चीनी मिल ने 103 गावों का ही सर्वे कार्य पूरा किया है़ हरीनगर, बगहा और लौरिया में सर्वे कार्य की रफ्तार कछुए की गति से चल रही है़
सर्वे से होनेवाले फायदे: एचएसटी मशीन से किए जा रहे सर्वे से जिले के किसान सीधे जीपीएस सिस्टम से जुड़ जाते है़ं
गूगल पर सर्च करने के बाद किसानों ने कितना गन्ना और किस वेेरायटी का गन्ना लगाया है घर बैठे जानकारी मिल जाती है़ इंटरनेट से चालान निर्गत करने और किसानों के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने के मामले में नरकटियागंज चीनी मिल ने सबसे पहले इसकी शुरूआत की थी़ बाद में सरकार द्वारा एचएसटी मशीन से गन्न सर्वे की नीति तैयार की गई़ जिले के किसान बिहार डॉट किसान डॉट नेट पर अपने अपने खेतों में लगी फसलों की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है़ं
एचएसटी मशीन सर्वे कार्य जोर शोर से शुरू है़ जिले के किसानो को अंटरनेट के माध्यम से गन्ना फसलों की जानकारी घर बैठे मिल सके विभाग कृत संकल्पित है़ चीनी मिलों को यथा शीघ्र सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है़ खुद खेतो में जाकर गन्ना फसलों के सर्वे से संबधित मॉनिटरिंग की जा रही है़
जयप्रकाश नारायण सिंह, केन ऑफिसर, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement