बगहा (प. चंपारण) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वाल्मीकिनगर जंगल से बुधवार की देर शाम एक तेंदुए का शव बरामद हुआ. शव वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या 28 के समीप एक झाड़ी में पड़ा हुआ था. शव पूरी तरह सड़ गया है. आशंका जतायी जा रही है कि तेंदुए की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ है. मृत तेंदुए की उम्र लगभग 10 साल बतायी जा रही है.
Advertisement
टाइगर रिजर्व में एक और तेंदुए का िमला शव
बगहा (प. चंपारण) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वाल्मीकिनगर जंगल से बुधवार की देर शाम एक तेंदुए का शव बरामद हुआ. शव वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या 28 के समीप एक झाड़ी में पड़ा हुआ था. शव पूरी तरह सड़ गया है. आशंका जतायी जा रही है कि तेंदुए की मौत के पीछे शिकारियों […]
बताया जाता है कि गश्त के दौरान वनपाल व अन्य कर्मी जब कक्ष संख्या 28 के पास से गुजर रहे थे, तो झाड़ियों से आ रही दुर्गंध के कारण वे वहां रुक गये. जब उन्होंने देखा, तो पाया कि झाड़ियों के बीच
देखें पेज छह भी
टाइगर रिजर्व में
एक तेंदुए का शव पड़ा है, जो बुरी तरह
सड़ गया है. तेंदुए के शव की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. रेंजर आरके सिन्हा, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ के प्रबंधक समीर कुमार सिन्हा, भ्रमणशील चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार सिंह व वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये.
शव देख वन कर्मियों ने आशंका जतायी है कि तेंदुए की मौत चार से पांच दिन पहले हुई है, जिसके कारण वह सड़ गया है. रेंजर आरके सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बेसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुए की मौत का कारण क्या है.
उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व गोनौली वन क्षेत्र से एक बाघ का शव बरामद किया गया था, जिसे शिकारियों ने जहर देकर मार डाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement