बेतिया/नौतन : एमडीएम प्रभारी रतिशचंद्र तिवारी द्वारा मध्य विद्यालय नौतन में औचक निरीक्षण के बाद रसोइया किचेन शेड के साफ-सफाई अभियान में जुट गयी है़ शुक्रवार को एमडीएम प्रभारी ने निरीक्षण के दौरान किचेन शेड को साफ रखने का निर्देश दिया़ इस मामले को सक्रियता से लेते हुए विद्यालय में कार्यरत रसोइया
ने मध्याह्न भोजन बनाने के पहले कमरा का साफ-सफाई किया़ रसोइया रामजी ठाकुर, सुदामा राम, ठग राम, सोने लाल यादव, मीना देवी, आरती, चंद्रावती आदि ने बताया कि मध्याह्न भोजन नियमित मेनू के अनुसार बनाया जाता है़ भोजन सामग्री में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाती है़
साथ ही एचएम मध्याह्न भोजन बनाने में मेनू का ख्याल रखने का दबाव बराबर बनाती है़ रसोइया बिना एमएच से पूछताछ किये स्वतंत्र रूप से भोजन बनाकर बच्चों को खिलाया जाता है़ कभी भी एमएम की ओर से रसोइया पर कोई दबाव नहीं बनाया जाता है़