बेतिया / योगापट्टी : योगापट्टी थाना के फतेहपुर में दोपहर आयी अचानक आंधी-पानी में घर का दिवार गिरने से एक की मौत हो गयी़ जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये़ मृतक की पहचान शंभू पांडेय की रूप में हुई है़ जबकि उनके सगे भाई सुभाष पांडेय व भिखारी साह के पुत्र सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों को इलाज के लिए परिजन योगापट्टी पीएचसी ले गये़ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया़ जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है़
जानकारी के अनुसार, विश्वविजय पांडेय के घोठा के समीप एक घर में आधा दर्जन ग्रामीण तास खेल रहे थे़ दो बजे के करीब आंधी-पानी आयी़ आंधी-पानी में घर का दिवार गिर गया़ जिसमें शंभू पांडेय,उनके छोटे भाई सुभाष पांडेय व सुरेश प्रसाद दब गये़ दिवार में दबने से शंभू पांडये बुरी तरह से घायल हो गये़ परिजन तीनों घायलों को इलाज के लिए बेतिया ला रहे थे, इसी दौरान शंभू पांडेय ने रास्ते हीं हीं दम तोड़ दिया़ जबकि उनके छोटे भाई सुभाष पांडेय का पैर टूट गया है, जबकि सुरेश के सर में गंभीर चोंटे आयी है़