बेतिया: पटना के डाॅ हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बेतिया से गिरफ्तार रमाकांत यादव अपने चचेरे भाई दिनेश यादव को जेल से छुड़वाना चाहता था़ दिनेश यादव वर्ष 2013 से ही मो़ अबुलैश के पिता जिला पार्षद मो़ गाजी के हत्या के आरोप में जेल में बंद है़ इस […]
बेतिया: पटना के डाॅ हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बेतिया से गिरफ्तार रमाकांत यादव अपने चचेरे भाई दिनेश यादव को जेल से छुड़वाना चाहता था़ दिनेश यादव वर्ष 2013 से ही मो़ अबुलैश के पिता जिला पार्षद मो़ गाजी के हत्या के आरोप में जेल में बंद है़ इस मामले में रमाकांत पहले तो केस उठाने के लिए कई दफा अबुलैश
पर दबाव बनाया़ फोन कर धमकी दी़ जब बात नहीं बनी तो उसे फंसाने के लिए अबुलैश के नाम पर फरजी सिम कार्ड लेकर डा हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांग ली़ मो़ अबुलैश ने बताया कि उसके पिता की हत्या 9 अक्टूबर 2013 को हुई थी़ वह उस समय जिला पार्षद थे़ उस दिन हत्यारोपी थाने में पंचायती बात को लेकर उनके पिता को ले गये थे़
जहां गोली मार हत्या कर दी गई़ मामले में दिनेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ इसी मामले में केस को उठाने को लेकर आरोपी दिनेश के पक्ष की ओर से अबुलैश पर दबाव बनाया जा रहा है़ रंगदारी मांग फंसाने की योजना भी इसी के तहत की गई है़ ताकि वह डरकर पिता की हत्या के मामले का केस उठा ले़
सिरसिया थाने पर हुई थी पूछताछ: मामले में पटना पुलिस की जांच में अबुलैश का नाम आने पर बुधवार की शाम सिरिसिया थाने की पुलिस ने अबुलैश से पूछताछ की थी़ इसमें अबुलैश ने घटना की जानकारी से इनकार किया था़ बता दें कि अबुलैश क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद का चुनाव लड़ रहे है़ं
पटना पुलिस ने रमाकांत को दबोचा: रंगदारी मांगने के मामले की तफ्तीश में जुटी पटना पुलिस बुधवार को बेतिया आयी थी़