25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जेल की चहारदीवारी में बैठे कैदी कोर्ट में लगायेंगे हाजिरी

बेतिया : संगीन जुर्म के चलते जेल में कैद बंदियों को जल्द ही कोर्ट में पेशी के लिए आने से छुटकारा मिल जायेगा़ जेल की चहारदीवारी के भीतर से बैठे ही कैदी न्यायालय में अपनी हाजिरी लगा सकेंगे़ मामलों की सुनवाई भी हो सकेगी़. बहस भी हो सकेगा़ सजा का ऐलान भी हो सकेगा़ यह […]

बेतिया : संगीन जुर्म के चलते जेल में कैद बंदियों को जल्द ही कोर्ट में पेशी के लिए आने से छुटकारा मिल जायेगा़ जेल की चहारदीवारी के भीतर से बैठे ही कैदी न्यायालय में अपनी हाजिरी लगा सकेंगे़

मामलों की सुनवाई भी हो सकेगी़. बहस भी हो सकेगा़ सजा का ऐलान भी हो सकेगा़ यह सब संभव होगा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी की शुरूआत होने से़ इसके लिए बेतिया जेल में सिस्टम को दुरूस्त कर लिया गया है़
अभी तक जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को तारीख पर पेशी के लिए पुलिस वाहन से कोर्ट लाती है और फिर उन्हें जेल तक पहुंचाती है़ इसमें वाहनों के आने-जाने के खर्च के अलावे कैदियों के भागने व उनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना रहता है़
इसको देखते हुए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेशी की योजना बनायी गई़ करीब दो माह पहले ट्रायल के तौर पर कुछ पेशी भी करायी गई़ ट्रायल सफल रहा़ लिहाजा अब नये सिरे से फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेशी की तैयारी है़ फिलहाल कुख्यात अपराधियों व संगीन आरोपों के कैद बंदियों की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी़
क्या है वीडियो कांफ्रेंसिंग : इंटरनेट के जरिये स्क्रीन पर आमने-सामने हो रही वार्तालाप वीडियो कांफ्रेसिंग होता है़ इसमें इंटरनेट व वेब कैमरे से जुड़ा एक कम्प्यूटर जेल के कांफ्रेसिंग रुम में रखा गया है और दूसरा सिस्टम कोर्ट के कांफ्रेसिंग हाल में है़ पेशी के दौरान कैदी को कांफ्रेसिंग रुम में ले जाया जायेगा़ उधर, कोर्ट में जज व संबंधित वकील कोर्ट के कांफ्रेसिंग रुम में मौजूद रहेंगे़ कम्प्यूटर की स्क्रीन पर वीडियो के जरिये पेशी होगा़
मुलाकाती भवन भी तैयार, खिड़की पर मिलने से छुटकारा : कोर्ट में पेशी के लिए जाने के अलावे कैदियों को अपने परिजनों से खिड़की पर मिलने से भी जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है़
इसके लिए बेतिया मंडल कारा में मुलाकाती भवन बनकर तैयार है़ इसमें कैदी व इनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे़ अभी तक कैदियों के परिजन खिड़की पर आकर मिलते है़ं धूप, बारिश आदि होने पर मुलाकाती में परेशानी होती है़ जो दूर हो जायेगी़
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये न्यायालय में कैदियों के पेशी की होगी शुरूआत, दुरूस्त किया गया सिस्टम
मुलाकाती भवन भी बनकर तैयार, अब छत के नीचे परिजनों से भेंट कर सकेंगे कैदी
दो माह पहले ट्रायल के तौर पर कुछ मामलों का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेशी हुई थी़ अब सिस्टम दुरूस्त कर लिया गया है़ जल्द ही पेशी शुरू हो जायेगी़ मुलाकाती भवन के भी उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है़ इसके बाद इसकी शुरूआत कर दी जायेगी़
सोहन कुमार, डिप्टी जेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें