पटना के डॉक्टर से एक करोड़ रंगदारी मांगने का मामला
Advertisement
योगापट्टी से पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
पटना के डॉक्टर से एक करोड़ रंगदारी मांगने का मामला बेतिया/योगापट्टी : पटना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत वर्मा मांगी गयी एक करोड़ रुपये की रंगदारी मामले का तार जिले के योगापट्टी से जुड़ गया है़ मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार को योगापट्टी पहुंची पटना पुलिस ने योगापट्टी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी […]
बेतिया/योगापट्टी : पटना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत वर्मा मांगी गयी एक करोड़ रुपये की रंगदारी मामले का तार जिले के योगापट्टी से जुड़ गया है़ मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार को योगापट्टी पहुंची पटना पुलिस ने योगापट्टी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी रमाकांत यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे अपने साथ पटना ले गयी. पुलिस डॉक्टर से मांगी गयी रंगदारी मामले में रामाकांत की संलिप्तता की जांच कर रही है. छापेमारी में पटना पुलिस के अलावा योगापट्टी,
योगापट्टी से पुिलस…
शनिचरी, सिरिसिया व नवलपुर थाने की पुलिस शामिल थी. योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि 24 मई को पटना के कंकड़बाग के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पटना पुलिस बरियारपुर पहुंची थी. रमाकांत को गिरफ्तार कर पटना ले गयी. मामला पटना से जुड़ा है. इसलिए इसमें ज्यादा जानकारी नहीं है.
मोबाइल लोकेशन आधार पर बरियारपुर के रमाकांत यादव को गिरफ्तार कर ले गयी पटना पुलिस
24 मई को पटना शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत वर्मा से मांगी गयी थी एक करोड़ की रंगदारी
कंकड़बाग थाने में
दर्ज है प्राथमिकी
डॉ हेमंत वर्मा से मंगलवार की रात उनके मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. रकम नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में उन्होंने तुरंत कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement