31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशी के पति समेत दो की हत्या

बैरिया (प. चंपारण) : बैरिया की बैजुआ पंचायत में चुनाव को लेकर सोमवार देर शाम मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी कुंती देवी के पति नंदलाल यादव व प्रत्याशी जयनारायण यादव के समर्थक मिश्रीलाल यादव की हत्या कर दी गयी. वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हो […]

बैरिया (प. चंपारण) : बैरिया की बैजुआ पंचायत में चुनाव को लेकर सोमवार देर शाम मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी कुंती देवी के पति नंदलाल यादव व प्रत्याशी जयनारायण यादव के समर्थक मिश्रीलाल यादव की हत्या कर दी गयी. वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये़, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है़ घटना यूपी के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र की है.

वहां की पुलिस ने प्रत्याशी जयनारायण यादव समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से बोलेरो समेत कई क्षतिग्रस्त बाइक भी जब्त की गयी है. घटनास्थल से धारदार हथियार, बंदूक व कारतूस भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, बैरिया के बैजुआ पंचायत के ज्यादातर मतदाता कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गड़हियां गांव में परिवार के साथ रहते हैं.
सोमवार को बैजुआ से मुखिया प्रत्याशी जयनारायण यादव समर्थकों के साथ वहां प्रचार के लिये गये़ इसके बाद शाम को मुखिया प्रत्याशी पति नंदलाल यादव भी समर्थकों के साथ वोट मांगने पहुंचे. प्रचार के दौरान जयनारायण व नंदलाल आमने-सामने हो गये और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. इसी दौरान एक पक्ष से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी. गोली
जयनारायण यादव के समर्थक राजघाट गोबरही निवासी रघुनाथ, रामआशीष, अच्छेलाल व मिश्री को लगी. आरोप है कि इसके बाद जयनारायण के समर्थकों ने नंदलाल व उनके समर्थकों पर पथराव शुरू कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से ईंट, लाठी-डंडा चलने लगे़
बैरिया के बैजुआ से वोट मांगने गये थे दो प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी व समर्थक
दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग
पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी जयनारायण समेत कई को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें