बेतिया : बैरिया थाना के गुलाब चौक पटखौली स्थित एक बगीचे में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के द्वारा बिना किसी सूचना के एक लाख 32 हजार केबी लाइन ले जाने के लिए टावर पोल का निर्माण कार्य किया जा रहा है़ इसके संदर्भ में जिला पदाधिकारी को नगर के द्वारदेवी चौक निवासी नसीम अख्तर एवं मोहम्मद सैफुल्लाह ने संयुक्त रूप से आवेदन दे कार्य को
बंद कराने की मांग की है़ आवेदन में आवेदकों ने बताया है कि बिना किसी सूचना के स्टेट पावर कंपनी ने यह निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है़ जबकि उक्त भूमि पर उच्च न्यायालय पटना में अपील 337/10 वाद के आलोक में 27 अगस्त 2012 को उक्त भूमि को यथावत स्थिति में रखने आदेश निर्गत करते हुए इस भूमि पर किसी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगा दिया गया है़