बेतिया : गौनाहा थाना में हरकटवा गांव के चन्द्रावती देवी थाने में पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत करने गयी थी़ थाना के गेट पर मौजूद भुसकी निवासी दफदार बीरबहादूर कुअंर का पुत्र राजकुमार ने थानाध्यक्ष से मिलवाने के नाम पर पैसा मांगा़ राजकुमार के पैसा मांगने के बाद चन्द्रावती वापस चली गयी़ कुछ देर के बाद वह फिर थाना आयी़ उसने थानाध्यक्ष आरके सिंह को बताया कि वह गांव के हीं बच्चिया देवी, उसके पति व समर्थकों ने उसके साथ,
उसके पुत्र मनोज शर्मा,विजय शर्मा, बहु मीना देवी को मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत करने अपने पुत्र के साथ आयी थी़ तब दफदार के पुत्र राजकुमार ने पैसा मांगा था़ थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि महिला के शिकायत पर दफदार के पुत्र के खिलाफ रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़