21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु किसान लखपति योजना शुरू

बेतिया : खेती व किसानी को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड की ओर से तैयार की गयी महत्वकांक्षी योजना ‘लघु किसान लखपति योजना’ की शुरूआत शुक्रवार को चंपारण से की गयी़ मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड रंजीत कुमार दास ने चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बेतिया क्षेत्रीय कार्यालय में किसानों के लिए हितकारी इस योजना की शुरूआत की़ […]

बेतिया : खेती व किसानी को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड की ओर से तैयार की गयी महत्वकांक्षी योजना ‘लघु किसान लखपति योजना’ की शुरूआत शुक्रवार को चंपारण से की गयी़

मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड रंजीत कुमार दास ने चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बेतिया क्षेत्रीय कार्यालय में किसानों के लिए हितकारी इस योजना की शुरूआत की़ इस अवसर पर नाबार्ड डीजीएम सुधीर कुमार राय युबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार सिन्हा व नाबार्ड डीडीएम विवेकानंद सहित यूबीजीबी के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक व किसान उपस्थित रहे़
सीजीएम श्री दास ने कहा कि भारत सरकार खेती व किसानी की दशा व दिशा में सुधारों को लेकर काफी संवेदनशील है़ प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है़ इसके लिए नाबार्ड की ओर से खे ती व किसानी में संभावनाओं की विस्तृत समीक्षा कर योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जा रहा है़ लघु किसान लखपत्ति योजना उसी का एक हिस्सा है़
इस योजना के तहत छोटे किसान जिनकी जमीन एक एकड़ है़ उन्हें नाबार्ड की ओर से लघु किसान लखपत्ति योजना से जोड़ा जायेगा़ इसके तहत कम लागत में अधिक लाभ वाली कृषि तकनीक के साथ किसानों को ऋण मुहैया करायी जायेगी़
जिससे किसान खेती पर होने वाले लागत व बैंक किस्त भरने के बाद भी साल में कम से कम एक लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त कर सके़ योजना के पहले चरण में जिले के 25 किसान चयनित किये गये है़
जिन्हें यूबीजीबी की ओर से ऋण व नाबार्ड की ओर से कृषि तकनीक मुहैया करायी जायेगी़ सीजीएम ने कहा कि किसानों को रूचि कर बनाने तथा कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कृषि के क्षेत्र में स्थायी पूंजी निवेश की जरूरत है़ कृषि को बढ़ावा देने व किसानों को लाभकारी बनाने के लिए भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 9 लाख करोड़ का कृषि बजट तैयार किया है़
इसका 33 फीसदी हिस्स कृषि में पूंजी निवेश के लिए निर्धारित है़ सीजीएम ने कहा कि नाबार्ड चंपारण के महत्वपूर्ण कृषि उत्पादों यथा बासमती चावल, आनंदी धान, मर्चा, चूड़ा व जोगिया का गुड़ के प्रोत्साहन, संरक्षण के साथ इसको उत्पादकर्ता को बढ़ावा देने व बाजार उपलब्ध कराने के लिए अगले कुछ दिनों में पटना गांधी मैदान में कृषि उत्पाद प्रदर्शनी लगायेगा़ इसमें चंपारण सहित पूरे बिहार के उत्कृष्ठ कृषि उत्पादों के
स्टॉल लगाये जायेंगे़ कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड डीजीएम व डीडीएम ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी़ वहीं आरएम श्री सिन्हा ने शाखा प्रबंधकों को खेती व किसानी के हित में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसानों का भरपूर सहयोग करने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें