एसपी ने थानाध्यक्ष राजीव झा से मांगा स्पष्टीकरण, सदर एसडीपीओ को सौंपी मामले की जांच
Advertisement
छात्र पिटाई मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच
एसपी ने थानाध्यक्ष राजीव झा से मांगा स्पष्टीकरण, सदर एसडीपीओ को सौंपी मामले की जांच थाने की चहारदीवारी के भीतर छात्र सिद्धार्थ की पिटाई का मामला बेतिया : थाने की चहारदीवारी के भीतर इंटरमीडिएट के छात्र सिद्धार्थ की थानाध्यक्ष द्वारा पिटाई के मामले की जांच शुरू हो गई़ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने इस मामले […]
थाने की चहारदीवारी के भीतर छात्र सिद्धार्थ की पिटाई का मामला
बेतिया : थाने की चहारदीवारी के भीतर इंटरमीडिएट के छात्र सिद्धार्थ की थानाध्यक्ष द्वारा पिटाई के मामले की जांच शुरू हो गई़ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के खिलाफ जांच के निर्देश जारी कर दिये है़ं जांच सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा को सौंपी गई है़ मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी तलब किया है़
गौरतलब हो कि चनपटिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के रहने वाले नृपेंद्र रंजन प्रसाद बीतें सोमवार को थानाध्यक्ष के बुलावे पर थाने गये थे़ इनके साथ इनका पुत्र सिद्धार्थ भी गया था़ मामले में थानाध्यक्ष पर पहले नृपेंद्र रंजन की पिटाई फिर हस्तक्षेप करने पर सिद्धार्थ की पिटाई का आरोप लगा है़ इस मामले में पीड़ित छात्र सिद्धार्थ ने एसपी से मिल इसकी लिखित शिकायत की थी़ सिद्धार्थ ने अपने पीठ पर उभरे जख्म के निशान व हाथ में लगी चोट को भी दिखाया था़ इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है, साथ ही इसकी जांच सदर एसडीपीओ को दी है़ जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन
चनपटिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा द्वारा थाने में छात्र सिद्धार्थ की पिटाई के मामले में छात्र संगठन आईसा ने थानाध्यक्ष के खिलाफ मोरचा खोल दी़ आईसा के जिला संयोजक अभिमन्यू राव व अध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में छात्रों ने एमजेके कॉलेज में आपात बैठक कर इसकी रणनीति बनाई़ सबसे पहले छात्रों ने छात्र सिद्धार्थ की पिटाई की निंदा करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की बर्बरता करार दिया़
बैठक को संबोधित करते हुए अभिमन्यु राव ने कहा कि सूबे में महिलाओं के बाद अब छात्र भी सुरक्षित नहीं है़ जिस तरह से छात्र सिद्धार्थ की पिटाई की गई वह बर्दाश्त योग्य नहीं है़ छात्रनेता श्री राव ने कहा कि इस मामले में यदि जल्द से जल्द थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं गई तो हम सभी छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे़ आंदोलन के जरिए छात्र सिद्धार्थ को हम न्याय दिलायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement