ट्रांसफाॅर्मर जल जाने का किया विरोध
Advertisement
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ट्रांसफाॅर्मर जल जाने का किया विरोध नौतन : प्रखंड के खाप टोला गांव के ट्रांसफार्मर फिर जल जाने से गरमी के दिनों में अंधेरा छाया हुआ है़ ट्रांसफाॅर्मर बदलने के आधा घंटा बाद ही जल गया़ इसके विरोध में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जले ट्रांसफाॅर्मर के पास प्रदर्शन कर विभाग के विरोध में जमकर […]
नौतन : प्रखंड के खाप टोला गांव के ट्रांसफार्मर फिर जल जाने से गरमी के दिनों में अंधेरा छाया हुआ है़ ट्रांसफाॅर्मर बदलने के आधा घंटा बाद ही जल गया़ इसके विरोध में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जले ट्रांसफाॅर्मर के पास प्रदर्शन कर विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी किया़
100 केवी का घटिया ट्रांसफार्मर लगाये जाने से कई बार ट्रांसफार्मर जल गया़ एक महीना पहले जले ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर आक्रोश व्यक्त किया था़ बावजूद विभाग इस दिशा में उदासीन बना रहा़ ग्रामीण दिग्विजय सिंह, बीसूत्री सदस्य मुनीलाल पासवान, राजू पटेल, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, सनोज कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश आदि ने बताया कि उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते आ रहे है़
लेकिन जले ट्रांसफार्मर को आनन-फानन में बदला ट्रांसफार्मर बदलने के आधा घंटा बाद ही जल गया़
इससे गरमी के दिनों में लोगों का जिना मुहाल हो गया है़ साथ ही बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित है़ जिला मुख्यालय के समीप स्थित खाप टोला के ग्रामीणों के साथ बिजली मुहैया कराने में विभाग उदासीन बना हुआ है़ इस संबंध में विभागीय जेई का कहना है कि जले ट्रांसफाॅर्मर पुन: बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement