19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों पर फिलहाल शराब पीने व शराब रखने का मुकदमा दर्ज

चतरा : पत्रकार हत्याकांड में एक दर्जन लोग िहरासत में चतरा : ताजा टीवी के रिपोर्टर इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के एक दर्जन लोगों को […]

चतरा : पत्रकार हत्याकांड में एक दर्जन लोग िहरासत में

चतरा : ताजा टीवी के रिपोर्टर इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के एक दर्जन लोगों को घर से उठाया. थाना ले जाकर उनसे बारी-बारी से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि 12 मई की रात अपराधियों ने देवरिया पंचायत भवन के समीप पत्रकार इंद्रदेव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि
सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है. मोबाइल डिटेल्स व सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस टीम बना कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस बीरेंद्र काे पकड़े, तो हाे जायेगा खुलासा : पत्नी
पत्रकार की पत्नी बबीता का कहना है कि बीरेंद्र नामक व्यक्ति का फोन आने से इंद्रदेव विचलित हो जाता था. कई दिनों तक मानसिक रूप से परेशान रहता था. हत्या के तीन दिन पूर्व से लगातार बीरेंद्र का फोन आ रहा था. फोन पर धमकी दी जा रही थी. पुलिस को बीरेंद्र की खोजबीन करनी चाहिए. उसके पकड़ में आने से घटना का खुलासा हो पायेगा.
चतरा : पत्रकार हत्याकांड…
घटना के दिन ही धनगाय से लाैटा था : इधर, पत्रकार की हत्या को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है. इंद्रदेव अपने पैतृक गांव धनगाय जाकर अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में गांववालों को मतदान करने को कहा था. इसकाे लेकर दूसरे पक्ष के लाेगाें से उसकी कहा-सुनी हुई थी. घटना के दिन ही चतरा लौटा था.
पत्रकार की हत्या के दोषियों को
नहीं बख्शेंगे : नीतीश
लखनऊ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. नीतीश ने कहा, बिहार में हाल में जो हो रहा है, वह दुखदायी है. मैं जनता को आश्वासन देता हूं कि जो भी दोषी होगा, बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि मामले की तेजी से जांच की जायेगी और बिहार पुलिस दोषी को बख्शेगी नहीं. पत्रकारों के स्थानीय संगठनों ने भी नीतीश से मुलाकात कर राजदेव के हत्यारों को सजा दिलाने संबंधी ज्ञापन सौंपा.
राजद जिलाध्यक्ष ने कहा, उपेंद्र समर्थक हो सकता है, कार्यकर्ता नहीं
राजदेव रंजन हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस गिरफ्तार चिमनी भट्ठा के मालिक उपेंद्र सिंह पर फोकस कर रही है. उपेंद्र सिंह आपराधिक रेकाॅर्ड तलाशा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार उसके राजद नेता होने को लेकर सीवान पुलिस ने राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम से जानकारी ली. हालांिक परमात्मा राम ने इससे इनकार िकया. उन्होंने कहा िक पुिलस ने मुझेसे कोई जानकारी नहीं ली है और उपेंद्र िसंह राजद का कार्यकर्ता नहीं है. वह पार्टी का वोटर हो सकता है, समर्थक हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें