अररिया : जिला मुख्यालय में दो अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी हो गयी. पीड़ितों ने इस बाबत शनिवार को नगर थाना में आवेदन दिया है. पहली घटना जीरो माइल स्थित एक मदरसा परिसर में घटी, जब सिसौना वार्ड संख्या दो निवासी मो इफ्तीखार पिता कमरूल होदा बाइक संख्या बीआर 37 सी-7175 लगा कर नमाज पढ़ने गये. नमाज अदा कर वे जब बाहर आये तो उनकी बाइक गायब थी. दूसरी घटना सदर अस्पताल परिसर में घटी.
जब सतबीटा गांव के महमूद आलम पिता शौकत अली बाइक संख्या बीआर 39 एल-5809 लगा कर एक मरीज को देखने अस्पताल गये थे. कुछ देर बाद वापस आये तो उनकी बाइक गायब थी. खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला. दोनों घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.