अपराध. इंजीनियर भतीजे ने रची थी साजिश
Advertisement
21 लाख मांगी थी रंगदारी
अपराध. इंजीनियर भतीजे ने रची थी साजिश बेतिया : इंजीनियर भतीजा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिल कर छावनी निवासी थोक नमक के व्यवसायी चाचा अशोक कुमार से 21 लाख रंगदारी मांगी थी़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर ली व रंगदारी मांगने में प्रयुक्त बाइक को […]
बेतिया : इंजीनियर भतीजा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिल कर छावनी निवासी थोक नमक के व्यवसायी चाचा अशोक कुमार से 21 लाख रंगदारी मांगी थी़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर ली व रंगदारी मांगने में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर ली़
गिरफ्तार रंगदारी मांगने के आरोपी छावनी के पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर अनिश कुमार गुप्ता उर्फ रंजीत कुमार, राजकिशोर यादव उर्फ अतीश कुमार व बसवरिया अंबेडकर कॉलोनी के सागार कुमार राम बताये गये हैं.
पुलिस तीनों को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी़ एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि थोक नमक व्यवसायी अशोक कुमार से रंगदारी मांगने वाला उसका इंजीनियर भतीजा अनिश कुमार गुप्ता ने रची थी़ उसने रंगदारी की साजिश रचने में स्वयं व अपने दो दोस्तों के शामिल होने की बात स्वीकार कर लिया है़
तीनों आरोपी रंगदारी की राशि वसूल कर अगले दिन दुबई निकल जाने वाले थे़ रंगदारी के मामले से फरदा उठाने के लिए पुलिस कप्तान विनय कुमार ने एक टीम गठित की थी़ जिसमें नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, दारोगा एजाज अहमद, कुंदन कुमार सिंह आदि शामिल रहे़ टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली़
जरूरी बता ब्रजेश के फोन से चाचा को रंगदारी को ले दी धमकी
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों रंगदारी मांगने के आरोपियों ने स्वीकार किया है, कि बेतिया स्टेशन चौक पर खडे बगहा के ब्रजेश गुप्ता से जरूरी बता कर उसके सेल फोन से अनिश ने अपने व्यवसायी चाचा अशोक को फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी थी़
कॉल डिटेल के आधार पर ब्रजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की़ लेकिन रंगदारी में उसकी संलिप्तता नहीं होने की बात आने पर पुलिस ने बगहा के युवक को छोड दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement