विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल
पीड़िता का एमजेके अस्पताल में चल रहा है इलाज
बेतिया : शहर के आइटीआइ मोहल्ले में ससुर व बहू का रिश्ता तार-तार हो गया़ वहशी ससुर ने बुधवार की रात घर में बहू को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया़ विरोध करने पर बहु को ससुर ने मारपीट कर घायल कर दिया़ घायल महिला को इलाज के लिए मायके वालों ने एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है़
जहां विवाहिता को इलाज चल रहा है़ अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में पीडित महिला ने बताया कि उसकी शादी आइटीआइ के सुरेन्द्र तिवारी के पुत्र नीरज तिवारी उर्फ प्रिंस तिवारी से हिन्दू रीति-रिवाज से वर्ष 2010 में हुई थी़ शादी के बाद से ससुरावल वाले दहेज में बाइक व रुपये के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे थे़ साथ ही ससुर की बुरी नजर बहू पर थी. इसी बीच बुधवार की रात मौका पाकर ससुर ने बहु से दुष्कर्म करने का प्रयास किया़
लावारिस हालत में शव को पुलिस ने जलाया
नौतन. पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति की मौत नौतन बाजार में हो गयी़ लावारिस स्थिति में शव को देख पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंतिम दांह संस्कार कर दिया है़ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अन्यत्र जगह से आये विक्षिप्त व्यक्ति नौतन में भ्रमण करता था़ जिसकी मौत हो गयी़ शव का कोई पूछने वा नहीं था़ पुलिस ने मृतक का स्ह-संस्कार कर दिया है़