एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स एक्ट के अपराधियों की सूची देने का दिया निर्देश
Advertisement
स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलायी जायेगी सजा
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स एक्ट के अपराधियों की सूची देने का दिया निर्देश बेतिया : जिले में आर्म्स एक्ट के अपराध में फंसे अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी.आर्म्स एक्ट के अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर पुलिस सजा दिलायेगी. इसको लेकर पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक […]
बेतिया : जिले में आर्म्स एक्ट के अपराध में फंसे अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी.आर्म्स एक्ट के अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर पुलिस सजा दिलायेगी. इसको लेकर पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है.
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स एक्ट के अपराधियों की सूची तैयार कर पुलिस कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. ताकि आर्म्स एक्ट के अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुरोध किया जा सके व ऐसे अपराधियों को सजा दिलायी जा सके. एसपी ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलाने से अपराध व अपराधियों में कमी आयेगी. इसके अलावे विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
एक साथ खुलेंगे सभी मामले : आर्म्स एक्ट अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के दौरान सभी मामलों को एक साथ खोला जायेगा. ताकि न्यायालय में सुनवाई के दौरान साक्ष्य के अभाव में अपराधी बरी नहीं हो जाय. इसी को ध्यान में रख कर एसपी ने अपराधियों के सभी अपराधिक कांड़ों को एक साथ खोलने की बात कही है.
दो दर्जन से ज्यादा अपराधी आयेंेगे कार्रवाई के जद में : पुलिस ने स्पीडी ट्रायल चला अपराधियों को सजा दिलायेगी. इसमें आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से ज्यादा अपराधी कार्रवाई की जद में आयेंगे.इससे जिले में अपराध की ग्राफ नीचे आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement