मझौलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए थाना की पुलिस टीम द्वारा धोकराहां तथा चनायन बांध पंचायत के धांगड़ टोला में रविवार की शाम शराब के ठिकानों पर गहन छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में दारोगा सुधीर कुमार,
उदय कुमार पासवान सहित पुलिस जवानों की टीम ने मझौलिया बाजार, महोदीपुर रेलवे गुमटी होते हुए धोकराहां पंचायत के धांगड़ टोली, पारस पकड़ी चौक तथा चनायन बांध पंचायत के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. अभियान के दौरान धांगड़ टोली में 9 लीटर कच्चा स्प्रीट के साथ रघुवीर मांझी तथा रंभु मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही शराब बनाने वाले दर्जनों उपकरणों को नष्ट कर दिया गया.