बेतिया : शराब को लेकर स्टिंग ऑपरेशन में फंसे नरकटियागंज के विधायक विनय वर्मा मंगलवार को कोर्ट की शरण में पहुंचे. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. इसपर सुनवाई करते हुए जिला जज शंभूनाथ तिवारी ने कांड के अनुसंधानक से केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करने को कहा.
साथ ही जमानत की अर्जी पर अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तिथि निर्धारित की. एक खबरिया चैनल पर शराब को लेकर चलाये गये स्टिंग ऑपरेशन में विधायक विनय वर्मा ने पटना व नरकटियागंज आवास पर शराब होने की बात कही थी. इसको लेकर उनके आवास पर उत्पाद विभाग व पुलिस की ओर से उनके नरकटियागंज व पटना आवास पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान तो विधायक बच निकले थे. वे 26 अप्रैल को शिकारपुर थाना में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार से दुर्व्यवहार किया. इसको लेकर उत्पाद