23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा बना बेतिया के छावनी चौक का जाम, दो नवजातों की मौत

बेतिया : नगर के छावनी चौक पर शुक्रवार को जाम का जंजाल इस कदर हावी हुआ कि उसने दो नौनिहालों को दुनिया में आते ही मौत के आगोश में फंसा दिया. जाम में फंसे एंबुलेंस में सवार प्रसूता दो घंटे तक दर्द से कराहती रही, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. नतीजा दोनों नवजातों की […]

बेतिया : नगर के छावनी चौक पर शुक्रवार को जाम का जंजाल इस कदर हावी हुआ कि उसने दो नौनिहालों को दुनिया में आते ही मौत के आगोश में फंसा दिया. जाम में फंसे एंबुलेंस में सवार प्रसूता दो घंटे तक दर्द से कराहती रही, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. नतीजा दोनों नवजातों की इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है.
जानकारी के अनुसार, बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा के रहने वाले म. अमीन की पत्नी नशरूल गर्भवती थी.
शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बगहा अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने पेट में जुड़वा बच्चों के होने की बात कहकर बेतिया रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस से नशरूल को एमजेके सदर अस्पताल ला रहे थे. शहर के छावनी जाम में उनका एंबुलेंस फंस गया.
चालक सायरन बजाता रहा. एंबुलेंस के भीतर से कराहने की आवाज आती रही. परिजन नीचे उतर कर रास्ता देने की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. करीब दो घंटे तक कराहने के बाद नसरूल का धैर्य टूटता जा रहा था. एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया.
दुकानदारों ने की कोशिश, लेकिन नहीं बचे नवजात
जाम में फंसी नशरूल के प्रसव होने के बाद दोनों नवजातों की सांसे चल रही थीं. उनकी तबियत ठीक नहीं थी. इसे देख छावनी के फल दुकानदार सुरेश साह व अन्य बाइक से दोनों नवजातों को लेकर अस्पताल की ओर भागे. लेकिन, इनकी बाइक भी जाम में जल्दी नहीं निकल सकी और देरी होने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों नवजातों ने दम तोड़ दिया.
काश! होती ट्रैफिक पुलिस
छावनी में जाम की बात किसी से छिपी नहीं है. यहां हर रोज जाम लगता है. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस यहां नहीं थी. प्रसूता जब कराह रही थी, तो लोगों की नजरें पुलिस को ढूढ़ रही थी, लेकिन कोई सिपाही नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें