17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई तक ऑिडट करा लें पैक्स व व्यापार मंडल

वित्तीय वर्ष 2015-016 मार्च तक का पैक्स व व्यापार मंडल अब तक नहीं करा सके हैं ऑडिट ऑडिट नहीं कराने पर व्यवसायिक कार्य पर लगायी जायेगी रोक बेतिया : जिले के सभी पैक्स व व्यापार मंडलों को 31 मई 2016 तक हर हाल में लेखा-जोखा देना होगा. अगर निर्धारित तिथि तक पैक्स व व्यापार मंडल […]

वित्तीय वर्ष 2015-016 मार्च तक का पैक्स व व्यापार मंडल अब तक नहीं करा सके हैं ऑडिट

ऑडिट नहीं कराने पर व्यवसायिक कार्य पर लगायी जायेगी रोक
बेतिया : जिले के सभी पैक्स व व्यापार मंडलों को 31 मई 2016 तक हर हाल में लेखा-जोखा देना होगा. अगर निर्धारित तिथि तक पैक्स व व्यापार मंडल संस्थाएं अपना-अपना ऑडिट नहीं कराते हैं, तो उनके व्यवसायिक कार्य पर रोक लग जायेगा.
इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने सभी बीसीओ, पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व बैंकों के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया है. दिये गये निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि पैक्स व व्यापार मंडल को वित्तीय वर्ष 2015-016 का ऑडिट 31 मार्च तक कराने को कहा गया था. लेकिन आदेश के बावजूद भी ऑडिट कराने में इन संस्थानों ने रूचि नहीं दिखायी. इसलिए संस्थानों को एकबार दोबारा मौका दिया गया है. ऑडिट के समय पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का उपस्थित रहना अनिवार्य है.
जिले में 315 पैक्स व 18 हैं व्यापार मंडल : जिले में 315 पैक्स व 18 व्यापार मंडल है. इनके द्वारा किसानों के हित से जुड़ी कार्यों को किया जाता है. किसानों किसानों को ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिले ये संस्थाएं अपने स्तर से कार्य करती है. लेकिन इनके द्वारा लेखा-जोखा का ऑडिट नहीं कराने से किसानों के हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
पीडीएस व रासायनिक खाद भी बेचती हैं ये संस्थाएं : पैक्स व व्यापार मंडल जन वितरण व रसायनिक खाद भी बेचती है. अगर 31 मई तक ये संस्थाएं ऑडिट नहीं कराती हैं,तो पीडीएस व खाद बेचने पर विभाग रोक लगा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें