बेतिया : शहर के बसवरिया पिउनीबाग मोहल्ले में महज कुछ धूर जमीन की खातिर पड़ोसियों ने लक्ष्मी महतो की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पिता को पीटता देख बचाने गये पुत्र रूदल महतो के सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर पड़ोसियों ने जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. घटना सोमवार की सुबह की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते हीं नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
मृत्यु लक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. वहीं घायल रूदल महतो को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां रूदल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को दिये बयान में रूदल महतो ने बताया है कि सुबह पड़ोसी घरारी के विवाद को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे. जब उसके पिता लक्ष्मी महतो ने गाली-गलौज करने से माना किया. तब पड़ोसी सीता राम महतो,
भरत महतो, उसकी पत्नी रानी देवी व शंभू महतो लाठी-डंडे से लक्ष्मी महतो पर हमला बोल दिया व पीट-पीट कर हत्या कर दी. पिता को पीटता देख पुत्र रूदल बचाने गया,तो आरोपियों ने उसके सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि मृतक लक्ष्मी महतो के पुत्र रूदल महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.