कुव्यवस्था. मरीजों के बेड की जगह, अलमारी की शोभा बढ़ा रही चादर
Advertisement
बेड से गायब हो रही सतरंगी चादर
कुव्यवस्था. मरीजों के बेड की जगह, अलमारी की शोभा बढ़ा रही चादर स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में बेड पर सतरंगी चादर बिछाने की योजना बनायी है. चादर दिन के हिसाब व रंग से बिछानी है. एमजेके अस्पताल में दो माह से ज्यादा समय से बेड पर चादर नहीं बिछायी जा रही है. बिना चादर के बेड […]
स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में बेड पर सतरंगी चादर बिछाने की योजना बनायी है. चादर दिन के हिसाब व रंग से बिछानी है. एमजेके अस्पताल में दो माह से ज्यादा समय से बेड पर चादर नहीं बिछायी जा रही है. बिना चादर के बेड पर मरीजों को सोना पड़ रहा है.
बेतिया : एमजेके अस्पताल में मरीजों के बेड से सतरंगी चादर गायब है. चादर बिछा नहीं होने के कारण मरीजों को जैसे-तैसे बेड पर सोने की मजबूरी है. जबकि चादर को दीमक चाट रहें हैं.
कुव्यवस्था का आलम यह है कि बेड की जगह सतरंगी चादर अालमारी की शोभा बढ़ा रही है. अलमीरा में बंद चादरों में अब दीमक भी लग गये हैं. दीमक लगने से सैकड़ों चादरों का अवशेष हीं बचा हुआ है. जबकि अन्य बचे चादरों में भी दीमक लगना शुरू हो गया है. अगर ऐसी हीं स्थिति बनी रही,तो सतरंगी चादर मरीजों के लिए नाम की चीजें बन कर रह जायेगी.
रख-रखाव के प्रति प्रशासन उदासीन
मरीजों के बेड पर बिछने वाली सतरंगी चादर के रख-रखाव के प्रति अस्पताल प्रशासन उदासीन है. यहीं कारण है कि सतरंगी चादर मरीजों के बेड की जगह अलमीरा में बंद है. उन में दीमक लग गया है.
निरीक्षण के दिन बेड पर दिखती है चादर
जब-जब निरीक्षण के लिए एमसीआइ की टीम, विभागीय पदाधिकारी व अन्य लोग एमजेके अस्पताल आते हैं. तब-तब मरीजों के बेड पर सतरंगी चादर दिख जाती है. टीम या पदाधिकारियों के जाने के बाद मरीजों के बेड से सतरंगी चादर गायब हो जाती है.
दिन के हिसाब से मरीजों के बेड पर बिछनी है चादर
अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर सतरंगी चादर बिछना अनिवार्य है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिन के हिसाब से मरीजों के बेड पर सतरंगी चादर बिछाने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया है. दिन के हिसाब से मरीजों के बेड पर चादर बिछने के पीछे तर्क यह है कि स्वास्थ्य के लिए रंग का होना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement