बेतिया : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग हरदिया के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रहे पिकआप ने बाइक सवार दो शिक्षकों को ठोकर मार दिया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया के शिक्षक हरिनाथ झा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विपिन श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल शिक्षकों को एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों शिक्षक सुबह बेतिया से अपने-अपने स्कूल जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे पिकआप ने ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद गाड़ी चालक भागने में सफल रहा.