21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, जाम

बेतिया/ योगापट्टी : बगहा पुलिस जिला देउरवा में करंट से योगापट्टी थाने के रूदलपुर के बिजली मिस्त्री फरमान मियां के मौत पर ग्रामीण सड़क पर उतर गये. शनिवार को बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग लक्ष्मीपुर में शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण घंटों दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क […]

बेतिया/ योगापट्टी : बगहा पुलिस जिला देउरवा में करंट से योगापट्टी थाने के रूदलपुर के बिजली मिस्त्री फरमान मियां के मौत पर ग्रामीण सड़क पर उतर गये. शनिवार को बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग लक्ष्मीपुर में शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण घंटों दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते हीं योगापट्टी थाने के दारोगा शंभू शरण झा व जमादार यूसूफ अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. मगर आक्रोशित लोग ठेकेदार की मांग पर अड़े रहे. पुलिस पदाधिकारियों ने दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही.

तब जाकर आक्रोशित माने व सड़क जाम खत्म हुआ. सड़क पर उतरे ग्रामीणों का आरोप था कि फरमान को गांव के हीं ठेकेदार मंसूर मियां देउरवा ले गया. जहां पोल पर चढ़ कर काम करने की बात कहा. जब मिस्त्री ने सट डाउन लेने की बात ठेकेदार मंसूर से कहा,तो ठेकेदार ने सट डाउन लेने से इंकार कर दिया व जबरदस्ती पोल पर चढ़ा दिया.

पोल पर चढ़ते हीं फरमान को करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. फरमान की मौत पर ठेकेदार शव को पुआल में छुपा कर भाग निकला. मृतक फरमान के अन्य साथियों ने परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर घर रूदलपुर लौटे. मिस्त्री फरमान के शव आने की सूचना मिलते हीं ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें